होली को लेकर सीएलजी सदस्यों की बैठक का आयोजन

Srj news
0

 होली को लेकर सीएलजी सदस्यों की बैठक का आयोजन




न्यूज रिपोर्टर रोहित कुमार मेहता



शाहाबाद बारां



 कस्बाथाना कस्बे के पुलिस थाने में सीएलजी सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया थानाधिकारी राजकुमार मीणा की अध्यक्षता में कस्बा थाना पुलिस थाने में सीएलजी सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया होली के त्योहार को लेकर सीएलजी सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में आगामी त्योहार होली को आपसी सद्भाव शांति बनाए रखने की लोगों से अपील की इस दौरान सरपंच योगेश सहरिया, उप सरपंच विजय माली, समाजसेवी आदर्श भार्गव, सुरेंद्र गोयल, बवलेश जैन, संजय मित्तल, अमोलक चंद जैन, जाकिर कुरैशी, भूपेन्द्र बैष्णव, नरेश जैन मंजर कुरैशी, जाकिर कुरैशी, सऊपउद्दीन कुरैशी, अकरम उद्दीन सहित कई गणमान्य लोग व सीएलजी सदस्य मौजूद रहे

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner