ग्राम पंचायत घट्टी पीईईओ द्वारा अधीनस्थ शिक्षकों को नाजायज परेशान करने पर शिक्षक संगठनों व ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन
क्रिश जायसवाल प्रधान संपादक
किशनगंज ब्लॉक मैं स्थित घट्टी के पीईईओ राजेंद्र कुमार साहू द्वारा अधीनस्थ स्कूलों के कई कार्मिकों को नाजायज परेशान करने को लेकर दर्जनों नाराज शिक्षकों ,ग्रामीणों व शिक्षक संगठनों ने समस्याओं के स्थाई समाधान के लिए सीबीईओ कार्यालय में जाकर न्याय मिलने की मांग सीबीईओ के सामने रखी वह प्रदर्शन किया और सीबीईओ प्रतिनिधि के रूप में नरेंद्र राठौर को ज्ञापन की प्रतियां सौंपी इसके बाद उप जिला कलेक्टर गौरव मित्तल को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें कई प्रकार की समस्याओं से अवगत कराया ग्रामीणों ने बताया कि बिना वजह विद्यालय के कार्मिकों का वेतन काट लिया जाता है मनमर्जी से नियम बनाकर एक दूसरे अध्यापकों की प्रतिनियुक्ति लगा दी जाती है उसके बाद दर्जनों ग्रामीणो व शिक्षको ने जिला कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता को ज्ञापन सोपा कलेक्टर महोदय ने समस्या के तुरंत समाधान के लिए सीडीईओ व एसपी को निर्देशित किया समस्या के स्थाई समाधान के लिए आश्वासन दिया अध्यापक जगदीश ओढ ने बताया कि वेतन बनाने के लिए बोलने पर सरिए से हमला कर थाने में झूठी रिपोर्ट दर्ज की गई शिक्षकों के साथ अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया गया अध्यापक बजरंग मीणा प्रबोधक बोरन प्रथम से पीईईओ घट्टी पर लगा दिया गया जबकि पीपल्दा विद्यालय में अध्यापकों की बहुत कमी है विरोध करने पर राजेंद्र साहू द्वारा बाहर के लोगों द्वारा हाथापाई करवाए गए गाली गलौज की गई जिससे शिक्षक बजरंग लाल मीणा मानसिक अवसाद में है शिक्षक संघ युवा के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह मूंडली, संभाग प्रमुख भुवनेश मालव, प्रबोधक संघ के जिलाध्यक्ष रविंद्र शर्मा भी उपस्थित रहे रविंद्र शर्मा ने बताया कि निदेशालय के अनुसार स्टाफ रजिस्टर की फोटो खींचना वह मंगवाना गैरकानूनी है फिर भी पीईईओ के द्वारा प्रत्येक दिन सिग्नेचर की फोटो मंगाई जाती है राजकीय माध्यमिक मात्र 2 शिक्षक होने की वजह से बोरे प्रथम की शिक्षक को घटी लगाने के लिए सीबीआई द्वारा आदेश किया गया था लेकिन पीईईओ के माध्यम से उन्हें रिलीव नहीं करके जहां कई शिक्षको का स्टाफ है वहां पर लगाया गया इस पीपल्दा विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियां जस की तस बनी हुई है इन समस्याओं का विरोध करने पर शिक्षक बजरंग लाल मीणा के साथ हाथापाई भी करवाई गई और बताया कि जहां तक स्थाई समाधान नहीं होता वहां तक संघर्ष जारी रहेगा इस मौके पर बजरंग मीणा, जगदीश ओड, रामदयाल ओड, हेमराज जोशी, रोहित चौधरी ,मनीन्द्र कुमार ,
जनक लाल चंदेल , ग्रामीण घनश्याम फौजी विजय सिंह विक्की हरि सिंह कर्मा मुकेश राजू ईश्वर सिंह हरिचरण दीवान सिंधु भंवरलाल बलराम राकेश कुमार तोलाराम रमेश जगदीश रामस्वरूप अन्य कई ग्रामीण उपस्थित रहे
