अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह कार्यक्रम
8 मार्च 2022 यूथ पीस फाउंडेशन टीम के द्वारा
केशव महाविद्यालय अत्रु बारा राजस्थान आयोजित किया गया
कुल 350 छात्र छात्राएं एवम
स्टाफ औरYPF टीम मेंबर उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम में
मुख्य रूप से प्रेम रावत जी का संदेश विडियो के माध्यम से
नारी शसक्तिकरन विषय पर दिखाया गया।
इस अवसर पर वाइपीएफ टीम द्वारा एक पोधा भेट किया गया।
कार्यक्रम बहुत ही सुंदर रहा।
