महिला दिवस पर पूर्व मुख्यमंन्त्री वसुंधराराजे के जन्मदिन पर होगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर

Srj news
0

 महिला दिवस पर पूर्व मुख्यमंन्त्री वसुंधराराजे के जन्मदिन पर होगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर 



सभी तैयारिया पूर्ण


छीपाबड़ौद 7 मार्च सोमवार 


समर्पण संस्था,रक्तकोष फाउंडेशन यवं राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधराराजे के जन्मदिन पर अग्रवाल धर्मशाला कवाई में प्रातः10 से5 बजे तक 12वें निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा! 


शिविर संयोजक रामजानकी केसरी, प्रभारी सरिता मीना,पूर्व सरपंच वंदना सिरोहिया,ममता सुमन,संतोष गोयल ने बताया कि शिविर में आखों की जांच ऑपरेशन,लकवा, साइटिका, जोड़ो का दर्द सहित अनेक बीमारियों का निःशुल्क इलाज किया जायेगा!


 

शिविर की सफल व्यवस्थाओं को लेकर पूर्व कोषाध्यक्ष सत्यनारायण मित्तल, पूर्व अध्यक्ष जेपी मित्तल, भाजपा नेता राधेश्याम सिरोहिया,विश्व हिंदू परिषद के जिला सेवा प्रमुख कन्हैयालाल गोस्वामी, जिला सहमंत्री धनराज सुमन,प्रखंड अध्यक्ष भूपेंद्र मंगल,अग्रवाल धर्मशाला अध्यक्ष शरद मित्तल,युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रकाश सुमन,भारत विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष छीतरलाल मर्मिट,पूर्व प्रवक्ता पवन जोशी,पूर्व आई टी मण्डल प्रभारी सतीश मेहता,वरिष्ठ समाज सेवी विनोद वैष्णव,टीकाराम वैष्णव,भूपेंद्र मेहता,कुलदीप सिंह सिरोहिया सहित द्वारा तैयारी पूर्ण कर ली गई है!


चिकित्सा शिविर में आंख,दन्त, फिजियोथेरिपी,लकवा,साइटिका,

कम्पन,मोटापा, घुटनो के दर्द सहित विभिन बीमारियों का निःशुल्क उपचार किया जायेगा! 


 अटरू,नयापुरा,मवासा,टांचा,कवाई, खरखड़ा रामलोथन,गऊघाट,कटावर, बडोरा, सकतपुर,बीचालस,खनपुरिया,

हाथी दिलोद सहित गाँवो में प्रचार किया गया है!

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner