अकलेरा।
रिंकु पारेता गुरुवार रात 9 ,30 बजे की बात है कि में खाना खाकर घर पर सो गया था ।मेरे बच्चे व पत्नी दूसरे कमरे में सो रहे थे कि अकलेरा के मुकेश पुत्र राधेश्याम व राकेश पुत्र नेमीचंद अचानक शराब पीकर घर आये इनके हाथ मे लाठी व सरिया था इन्होंने पहले तो घर के बाहर गालियां दी और दुकान के शटर पर तोड़फोड़ की आवाज सुनकर में व मेरी पत्नी मनभर आई तो इन लोगो ने बाहर निकलते ही मारपीट शुरू कर दी मेरी पत्नी को भी पीटा व मेरे लाठी से मारपीट की दुकान का शटर खुला होने से सामान उलट दिया रुपये का गल्ला जिसमे सात आठ सौ रुपये रखे थे वह भी निकाल ले गए बाद में ये लोग धमकी देकर गए कि एक दिन तेरा मर्डर करेंगे इन लोगो से मेरी जान का। खतरा बना हुआ है मेने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है ।इन लोगो के साथ मेरा कोई झगड़ा नही है ।
