झालावाड के निशक्तजन कैम्प में स्वागत किया संजीव वर्मा ने:

Srj news
0
झालावाड के निशक्तजन कैम्प में स्वागत किया संजीव वर्मा ने:
महावीर विकलांग समिति कोटा द्वारा रोटरी क्लब एवं अग्रवाल समाज के संयुक्त आयोजन द्वारा झालावाड में दिव्यांगजन के लिए सहायक उपकरण वितरण का शानदार आयोजन किया गया।जिसमें निशक्तजन प्रकोष्ठ प्रदेश काँग्रेस कमेठी झालावाड जिला सयोंजक संजीव वर्मा द्वारा आयोजकों का स्वागत किया गया।कोटा की खेरथला साफा हाउस की तरफ से आगन्तुक विशेष अथितियों का जिसमे प्रमुख संजय अग्रवाल अग्रवाल समाज अध्यक्ष, पुखराज जैन रोटरी क्लब अध्यक्ष प्रवीण भंडारी, देवकीनन्दन वर्मा भगवान महावीर विकलांग समिति कोटा विरेन्द्र सिंह गुर्जर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्षस्वागत किया गया संजीव वर्मा ने बताया कि झालावाड में संजय अग्रवाल जी का यह शानदार प्रयास है, ऐसे आयोजन से अन्य भामाशाहों में जागरूकता आएगी,हमने सभी से इनके लिए रोजगार के साधन उपलब्ध करवाने की भी मांग की है, मैं प्रत्येक दिव्यांग की मांग राज्य सरकार तक अवश्य पहुँचाऊँगा,संजय अग्रवाल जी,एवं रोटरी क्लब की टीम भगवान महावीर विकलांग समिति टीम का प्रत्येक सदस्य को मैं धन्यवाद देता हूँ। कैम्प में बैसाखियाँ ट्राई साईकल व्हीलचेयर कानो की मशीन जयपुर फुट आदि उपकरण वितरित किये गए।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner