छबड़ा के पूर्व विधायक राठोड़ ने शिक्षा मंत्री बीड़ी कला से की मुलाकात, छबड़ा राजकीय विद्यालय के भवन को शिक्षा मंत्री से लोकार्पण करने का एवं निजी कॉलेज को महाविद्यालय में मर्ज करने का किया अनुरोध।
छबड़ा के पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ ने आज जयपुर में शिक्षा मंत्री बीड़ी कला से भेंट कर के क्षेत्र की शिक्षा समस्याओं से अवगत करवाया तथा क्षेत्र में सेकेंडरी विद्यालय को सीनियर सेकेंडरी में क्रमोन्नत करने, नवीन विद्यालय खोलने के बजट सत्र में घोषणा करने पर आभार प्रकट किया ।
पूर्व विधायक राठौड़ ने शिक्षा मंत्री से अनुरोध किया कि छबड़ा में राजकीय महाविद्यालय का भवन तैयार हो चुका हे जिसका लोकार्पण शिक्षा मंत्री के हाथो करने का आमंत्रण दिया।
राठौड़ ने शिक्षा मंत्री को अमरचंद बरडिया राजकुमारी महाविद्यालय को राजकिय महाविद्यालय में मर्ज करवाने एवं छिपाबड़ोद के स्वर्गीय प्रेम सिंह सिंह सिंघवी महाविद्यालय के स्टाफ समस्याओं , उनके वेतन समस्याओं के निदान की मांग की एवं महाविद्यालय में सीधे बढ़ाने का निवेदन किया।
