दो छात्राओं के लिए बनाए दो सेंटर
March 24, 2022
0
दो छात्राओं के लिए बनाए दो सेंटर कोटा, 24 मार्च राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई है। पहले दिन साइकोलॉजी का पेपर था, लेकिन कोटा जिले में 2 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। इस परीक्षा के लिए दो अलग-अलग सेंटर बनाए गए थे। ऐसे में प्रत्येक सेंटर पर केवल एक ही बालिका एग्जाम देने पहुंची, लेकिन उसके लिए पूरी तैयारी शिक्षा विभाग ने की थी। ऐसे में एक विद्यार्थी देवली अरब स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पेपर देने पहुंची। वहीं दूसरी स्टूडेंट ने राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय उद्योग नगर में आकर पेपर दिया। इसके लिए पूरी व्यवस्था पहले से ही शिक्षा विभाग ने की हुई थी।

