तूफान सिंह पुत्र भंवर लाल गुर्जर सिरपोई गुजरान को युवा जिला महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया है
झालावाड़ दिनांक 4 मार्च को मानसिंह नया गांव बरे डी युवा जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय गुर्जर महासभा जिला झालावाड़ ने बद्री पायलट जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय गुर्जर महासभा जिला झालावाड़ से सहमति लेकर तूफान सिंह पुत्र भंवर लाल गुर्जर सिरपोई गुजरान को युवा जिला महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया है तूफान सिंह एक किसान का बेटा है इसके पिता जी का समाज सेवा में बहुत बड़ा योगदान है शिक्षा के प्रति हमेशा समाज को जागरूक करने का काम किया है सुनेल में राज्य सरकार द्वारा प्रमाणित ईमित्र की दुकान है जिसमें तहसील संबंधित शिक्षा संबंधित समाज के समस्त कार्य करता है समाज को हर बात बताता है समाज में जागरूकता लाने का काम करता है समाज हित में हमेशा काम करता रहा है पारिवारिक संस्कार पुराने समय से बहुत बढ़िया है प्रजेंट टाइम पर भी पारिवारिक संस्कार बहुत अच्छे हैं किसी प्रकार का कोई दाग नहीं है समाज में अच्छा कार्य कर रहा है इन सब चीजों को देखते हुए युवा जिलाध्यक्ष मानसिंह गुर्जर नया गांव बरे डी वालों ने युवा जिला महासचिव के पद पर तूफान सिंह को नियुक्त किया गया है यह जानकारी युवा जिलाध्यक्ष मानसिंह गुर्जर नयागांव बरे ड़ी ने दिए
