उच्च माध्यमिक विधालय मरा मे वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया।
नैनवा | गुरुवार को उमावि मरा मे वार्षिक उत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया। छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस दौरान भामाशाह व छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अथिति सरपंच बीना मीणा रही विशिष्ठ अतिथि एसीबीईओ नैनवा शिवराजकहार,शिक्षक संघ राष्ट्रीय नैनवा अध्यक्ष सुगनचंद मीणा,मीडिया प्रभारी पंकज जैन,एसडीएमसी सचिव गिरिराज चोपदार,वार्ड पंच हंशाबाईं रही व अध्यक्षता प्रधानाचार्य रामप्रसाद मीणा ने व संचालन सत्यनारायण शर्मा ने किया।इस दौरान अध्यापक गोकुल राम गुर्जर,अमित विजयवर्गीय,महावीर पालीवाल,पुनीत शर्मा,बनवारीलाल मीणा,रामकिशन सैनी,घासी लाल शर्मा समेत समस्त स्टाफ व अभिभावक मौजूद रहे।
