अखिल भारतीय पाती प्रतियोगिता में रेखा शर्मा हुई सम्मानित

Srj news
0
अखिल भारतीय पाती प्रतियोगिता में रेखा शर्मा हुई सम्मानित
बून्दी : बापू की चिट्ठी मेरे नाम विषय पर आयोजित अखिल भारतीय पाती प्रतियोगिता के विजेताओं को सवाई माधोपुर में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। एडीएम डॉक्टर सूरज सिंह नेगी तथा वनस्थली विद्यापीठ के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ मीना सिरोला के द्वारा चलाई जा रही पार्टी अपनों को मुहिम के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में गुजरात उत्तर प्रदेश राजस्थान तथा बिहार के साहित्यकारों ने सहभागिता की। इस अवसर पर बूंदी की साहित्यिक लेखन से जुड़ी रेखा शर्मा को श्रेष्ठ लेखन हेतु सम्मानित किया गया व पाती मुहिम में अतुलनीय योगदान हेतु प्रशस्ति पत्र, बापू की चिट्ठी मेरी जुबानी पुस्तक तथा त्रिनेत्र गणेश प्रतिमा भेंट कर अभिनन्दन किया गया। आयोजन में सवाई माधोपुर के एडीएम नेगी सहित गुजरात से लेखिका प्रभा पारीक, डाक विभाग की प्रियंका गुप्ता, जयपुर के प्रख्यात डॉ बजरंग सोनी, टोंक के गांधीवादी विचारक मुजीब अता आजाद आदि मंचासीन रहे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner