नरेगा में काम मजदूर कोलूखेड़ी मालियान में

Srj news
0
मनोहर थाना महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत दिनांक 29.03.2022 को ग्राम पंचायत कोलूखेडी मालियान के ग्राम कोलूखेडी मालियान में चल रहे निर्माण कार्य पुराना तालाब गहरीकरण कार्य मोती महाराज की खोयरी खसरा 556 का निरीक्षण किया गया। इस कार्य पर 75 श्रमिकों की मस्टररोल जारी की गई थी, जिसमें 55 श्रमिक कार्यस्थल पर उपस्थित पाये गये एवं मस्टररोल में मेट द्वारा 69 श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज की गई जिसमें 14 श्रमिक अनुपस्थित पाये जाने पर मौके पर मेट दयाराम गूर्जर को ब्लेकलिस्ट किया गया। इसी पंचायत के ग्राम लाडपुरा बलराम में कार्य पुराना तालाब गहरीकरण ताकाजी महाराज के पास खसरा 312 के निरीक्षण के दौरान मौके पर 55 में से 33 श्रमिक उपस्थित 22 अनुपस्थित पाये गये एवं ग्राम गणेशपुरा दडावट में चल रहे कार्य तालाब निर्माण कार्य नाला पर गणेशपुरा दडावट में 80 श्रमिकों में से मौके पर 70 श्रमिक उपस्थित पाये गये, 10 अनुपस्थित पाये गये , जहां पर बच्चों के लिए पालने की व्यवस्था करने हेतु ग्राम रोजगार सहायक को निर्देशित किया गया। (विकास अधिकारी पन्नालाल मेघवाल) द्वारा कार्यस्थल पर छाया, पानी, फर्श मेडिकल किट तथा प्रतिदिन श्रमिकों द्वारा किये गये कार्य माप अंकन मस्टररोल में अंकित करने हेतु निर्देशित किया गया। विकास अधिकारी द्वारा श्रमिकों को कोविड-19 के दिशा निर्देशों की पालना, सामाजिक दूरी बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों की उपस्थिति नवीन प्रणाली डडै के माध्यम से ही लिये जाने हेतु सम्बन्धित मेट एवं ग्राम रोजगार सहायक को पाबन्द करते हुए मौके पर मोबाईल के द्वारा श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज करवाई गई। कार्यस्थल पर निरीक्षणकर्ता पन्नालाल मेघवाल विकास अधिकारी के साथ रामरूप जाटव कनिष्ठ अभियंता, बृजराज सिंह ग्राम रोजगार सहायक, दिनेश कुमार एमआईएस मैनेजर द्वारा डडै के माध्यम से श्रमिकों की उपस्थित मेटों द्वारा दर्ज करने हेतु जानकारी दी गई।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner