होली के पर्व को लेकर सीएलजी की बैठक सम्पन्न

Srj news
0

 होली के पर्व को लेकर सीएलजी की बैठक सम्पन्न


(सीसवाली ग्रामीण), न्यूज़ रिपोर्टर रोहित कुमार मेहता






पुलिस थाना सीसवाली में गुरुवार को थानाअधिकारी राजपाल सिंह की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों व शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। आगामी त्योहारों को लेकर सीएलजी व शांति समिति सदस्यो से थाना इलाके में शांति बनाए रखने व सयोग करने की अपील की। बैठक में हरीश खंडेलवाल, राधेश्याम नागर, ओम पापडली, पप्पू कहार

मांनकुवर जी रायथल, याकूब अली , ब्रजमोहन मीणा, देवी लाल मीणा , मुकुट बिहारी, मनोज शर्मा, आरिफ मंसूरी, रामावतार चौधरी, धनराज मीणा, ओमप्रकाश मीणा, रवि गुजर, अजय गुजर, हरी प्रकाश, रघुनाथ नागर सहित आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner