जेल बना पंडाल कैदी बने श्रद्धालु हम कैदी भी सुधरेंगे सुनेंगे तत्वज्ञान का संदेश
March 29, 2022
0
हेमदास झालावाड़ राजस्थान मुनिंदर धर्मार्थ ट्रस्ट कुरुक्षेत्र हरियाणा के सदस्यों द्वारा राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ तहसील की उप जेल में आज दिनांक -29/03/2022-दिन मंगलवार को एक दिवसीय सत्संग का आयोजन किया गया जिसमें समस्त कैदी भाइयों ने व जेल अधीक्षक श्री योगेश जी शर्मा एवं समस्त स्टाफ गणों ने सत्संग श्रवण किया सत्संग में बताई जानकारी आए दिन हो रहे अपराध मर्डर बलात्कार चोरी जैसी घटनाओं से बचने के लिए सभी कैदियों को शास्त्र प्रमाणित ज्ञान बताया ताकि भविष्य में कभी कोई अपराध नहीं करें अपराधों से डरे भगवान से डरो भगवान को पहचाने नशे को छोड़े नशे की जड़ हमेशा हमेशा के लिए खत्म करने के लिए ऊपर यह सत्संग दिखाया गया आए दिन अपराधी नशे में आकर भयानक से भयानक अपराध कर बैठता है अब सत्संग से सुखी होगा हर इंसान धरती बनेगी स्वर्ग समान जेल में बंद कैदियों में भी सुधार होगा इस सत्संग से सत्संग सुनने के उपरांत सभी कैदी भाइयों व जेल अधीक्षक श्री योगेश जी शर्मा समेत समस्त स्टाफ गणों को निशुल्क पुस्तकें वितरण की गई इस मौके पर राजगढ़ जिले के सभी सेवादारों ने सेवाएं दी भोपाल संभाग सेवादार भगत इंद्रेश दास राजगढ़ जिला सेवादार भगत शिवराज दास भगत दीवान दास समस्त सेवादार भगत संजय दास भगत अनिल दास भगत महेश दास भगत रामचंद्र दास भगत मोहन दास भगत भगत संजय दास भगत जगदीश दास भगत देवनारायण दास भगत भंवरलाल दास भगत महेश दास भगत राधेश्याम दास भगत गंगाराम दास भगत गोपाल दास भगत लखन दास आदि सभी भगतों ने सेवाएं दी