छीपाबड़ोद मेंं राज्य स्तरीय सिल्वर का फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में राधे मां बारां की टीम ने बाजी मारी

Srj news
0

 छीपाबड़ोद मेंं राज्य स्तरीय सिल्वर का फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में राधे मां बारां की टीम ने बाजी मारी





































































छीपाबड़ोद-


छीपाबड़ोद कस्बे के खेल मैदान में प्रेम सिंह सिंघवी की स्मृति में जय हिंद क्लब द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सिल्वर कप फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में राधे मां बारां की टीम ने बाजी मारी।

फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच राधे मां बारां व इलाइट जयपुर के बीच खेला गया जिसमें राधे मां बारां की टीम ने जयपुर लाइट टीम को 2-1 से पराजित किया। फाइनल मैच को देखने के लिए खेल मैदान में दर्शकों की भारी मौजूदगी रहीं। राधे मां बारां की फुटबॉल टीम में खेल रहे नाइजीरिया के प्लेयर उमर ने दोनों गोल किए। उमर पूरे मैच में आकर्षक का केंद्र रहा। जय हिंद क्लब की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय सिल्वर का फुटबॉल प्रतियोगिता में रेफरी राजेंद्र प्रसाद, नईमुद्दीन, नरेंद्र, अबषार ने लगातार अपनी सेवाएं दी। प्रतियोगिता के फाइनल मैच की समाप्ति के पश्चात प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया। फाइनल मैच को देखने के लिए कस्बे सहित आसपास के गांव की उमड़ी भीड़ दर्शकों में काफी उत्साह देखा गया। इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख भरत लाल बाठला, पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल, प्रेम नारायण गालव, जय हिंद क्लब संरक्षक महाराज सिंह सिंघवी, अध्यक्ष ओमप्रकाश बाठला, सचिव  पुष्कर राज सालवी तथा कोषाध्यक्ष ललित किशोर राठौर जगदीश प्रसाद कुशवाह एडवोकेट कृष्ण मुरारी पारीक, व. अध्यापक आशीष अजमेरा, पिंटू गोत्तम, हेमराज वर्मा वरिष्ठ अध्यापक, गोकुल प्रसाद राठौर अध्यापक, धनराज सुमन, सुरेंद्र सालवी, सियाज खान P.E.T. शाकिर खान P.E.T. सुनिल शर्मा अध्यापक, शिव प्रसाद सालवी P.E.T बाबू खान P.E.T, अब्दुल वहीद , ललित सालवी, पिंटू नामदेव, विक्की खान, विवेक सालवी, नंदलाल सालवी ग्राम विकास अधिकारी, महेन्द्र यादव व्याख्याता, राम स्वरूप सालवी अध्यापक, रियाज खान P.E.T., कवि दिनेश( खोया पाया) आदि मौजूद रहे ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner