उगेन विधालय में वार्षिक उत्सव,भामाशाह एवं पूर्व विद्यार्थी सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
नैनवा | उगेन मिडिल स्कूल में वार्षिक उत्सव,भामाशाह एवम पूर्व विद्यार्थी सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि सरपंच बाछोला कमला बाई, विशिष्ठ अतिथि पस. सदस्य कोमल नागर,एसीबीईओ शिवराज कहार,शिक्षक संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष सुगनचंद मीणा,समाजसेवी जयकुमार जैन,मीडिया प्रभारी पंकज जैन,दुर्गा लाल मीणा रहे।अध्यक्षता पीईईओ संजय मीणा ने की। इस दौरान विद्यार्थियों मे नृत्य गायन की प्रस्तुति से समारोह को जमा दिया।अंत में प्रधानाध्यापक रामफूल नागर ने सभी का आभार व संचालन राधेश्याम मीणा ने किया।इस दौरान सुरेश शर्मा,सुरेश सैनी, श्योजिलाल नागर,अनोख शर्मा,कमालुद्दीन समेत स्टाफ व अभिभावक मौजूद रहे।
साथ ही पेंशन बहाली के लिए लगातार संघर्ष करके जीत दिलवाने पर शिक्षक संघ राष्ट्रीय के अध्यक्ष सुगनचंद मीणा,मंत्री मोहन प्रजापत,कोषाध्यक्ष नाथू लाल बेरवा,मीडिया प्रभारी पंकज जैन आदि पदाधिकारियों का विधालय परिवार द्वारा सम्मान किया गया।
