छीपाबड़ौद के पछाड़ ग्राम में श्रीमद भागवत कथा का अयोजन किया गया

Srj news
0
छीपाबड़ौद । छीपाबड़ौद के पछाड़ ग्राम में श्रीमद भागवत कथा का अयोजन किया गया प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल< नितिन सिंह भाटी ने जानकारी देते हुए बताया की कथा 22 मार्च से 28 मार्च तक चलेगी । कथा का आयोजन शिव प्रताप भाटी एवम् समस्त भाटी परिवार द्वारा करवाया करवाया जा रहा है । कथा वाचक पंडित प्रदीप कृष्ण जी महाराज द्वारा करवाया जा रहा है । इस बीच महिलाओं एवम बालिकाओं ने कथा में नृत्य करके कथा का आनंद लिया। कथा में आसपास के ग्रामीण जन नज़र आए ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner