छीपाबडोद में स्नेह का प्रतीक होली पर्व धूमधाम से मनाया गया।
March 18, 2022
0
छीपाबडोद में स्नेह का प्रतीक होली पर्व धूमधाम से मनाया गया। क्रिश जायसवाल प्रधान संपादक छीपाबडोद कोरोना के दो साल बाद शहर के अधिकांश इलाकों में शुक्रवार सुबह आठ बजे के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल और विभिन्न रंग लगाकर होली पर्व की शुरुआत की। कई ने पुष्प होली भी खेली । दो साल बाद लोगो ने जमकर होली खेली दौर दोपहर दो बजे तक चला। कई धार्मिक स्थलों पर सामूहिक रूप से होली का पर्व मनाया गया। कई जगह हिंदूओ मुस्लिमो ने भी होली का पर्व बिना भेदभाव से एक साथ मिलकर मनाया । हालांकि सुरक्षा के लिए पुलिस जाब्ता गली - गली मोहल्ले - मोहल्ले में तैनात था । इस बार लोग जागरूक भी दिखे एवम मिलावट हानिकारक रंगो का उपयोग नहीं करके घर से बनी गुलाल का उपयोग किया । माहौल शांति पूर्वक रहा । कई लोगो ने डीजे पर जमकर नृत्य किया तो कई लोगो ने लोकगीत गुनगुनाए । महिलाओं एवम लड़कियों ने स्थानीय मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की । महिलाओं ने होली के गीत भी गुनगुनाए ।


