असमय तेज हवा के साथ बारिश ने फिर रुला दिया किसानों को खून के आंसू .
छबड़ा 10 मार्च 2022
दिनाँक 9 मार्च रात्रि को अचानक तेज अंधड़ के साथ हुई बारिश ने छबड़ा क्षेत्र के किसानों के अरमानों पर फिर पानी फेर दिया है।
तेज आंधी के साथ बारिश के कारण घाटाखेड़ी पंचायत के सेमला सहित मवासादोला, रामपुरिया, गोविंदपुरा-गोविंदपुरी,खेरखेड़ा मीणा आदि गांवों में तथा सेमली पंचायत,मूंडक्या पंचायत,कडेयानोहर सहित छबड़ा के समस्त पंचायतों के गांवों में खेतों में खड़ी गेंहूँ की फसल आड़ी गिर गई, तथा सरसों की कटाई का समय होने के कारण सरसों की फसल कटी हुई खेतों में फेल रही थी जो बारिश के कारण नष्ट हो गई, वहीं धनिया,कलौंजी सहित अफीम की फसलों में तेज आंधी के साथ बारिश से भारी नुकसान हुआ है। वर्तमान में अफीम की फसल में भरवारी का चीरा चल रहा है जिसमे भारी नुकसान है।
पिछले लगातार 2-3 वर्षों से फसल खराबे की मार झेल रहे किसानों के अरमानों पर फिर से पानी फिर गया।
अतः सरकार से निवेदन है कि शीघ्र छबड़ा क्षेत्र के समस्त गांवों में फसल खराबे का सर्वे कर किसानों के लिए मुआवजा घोषित किया जाए।
झालावाड़ जिले के उपखंड क्षेत्र मनोहर थाना से खबर मनोहर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़बद कामखेड़ा सरेडी इन तीनों पंचायतों में ज्यादा से ज्यादा नुकसान हुआ है अफीम की फसल परअचानक बेह मौसम बारिश होने से किसानों के अनुमानों पर फरा पानी सभी प्रकार की फसलों में हुआ नुकसान भारी सबसे ज्यादा अफीम में हुआ नुकसान अभी वर्तमान में किसानों के अफीम की खेती में चीरा लग रहा है चीरा जितने भी किसानों के आज लगा वह बेमौसम बारिश होने से काला सोना दूध बेह चुका है अब किसान चिंतित है और सरकार का जो टारगेट रहता है वहां से पूरा करेगा औसत पूरी करना असंभव है सभी प्रकार की फसलों गेहूं धनिया सरसों चना इत्यादि पशुओं में भारी नुकसान हुआ है तेज हवा तूफान तूफान चलने के कारण ऑडी पड़ चुकी है हल्के फुल्के ओलावृष्टि भी हुई है
