सैय्यद बाड़ी वाले बाबा का एक दिवासीय उर्स शांति पूर्वक संपन
March 28, 2022
0
सैय्यद बाड़ी वाले बाबा का एक दिवासीय उर्स शांति पूर्वक संपन छीपाबड़ोद कस्बे के सरकारी अस्पताल के पास स्थित सैय्यद बाड़ी वाले का एक दिवासीय उर्स 27 मार्च रविवार को शांति पूर्वक संपन हुए । उर्स कमेटी सदर सराफत अली ने बताया की सैय्यद बाड़ी वाले बाबा का चौथा उर्स रविवार को शांति पूर्वक संपन हुए प्रोग्राम मे हिन्दुस्तान के माशाहूर कव्वाल आफताब कादरी ने अपना कलाम मेरा भारत जैसा कोई देश नहीं है सहित अपना अन्य कलाम पेश किया और मध्य रात्रि को सलीम अल्ताफ जावर वाले ने अपना कलाम पेश किया जिसमें उन्होंने आ जाओ या हुसैन अब दे दो सहारा एंव हम हुसैन वाले है जैसे अपनें माशाहूर कलाम पेश किए जिससे कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों से आए जयरीनो का समा बना रहा । वही उर्स प्रोग्राम को शांति पूर्वक संपन कराने मे पुलिस प्रशासन का महतपूर्ण सहयोग रहा। वही उर्स कमेटी द्वारा प्रोग्राम मे पधारे खुशुशी मेहमानों की दस्तारबंदी कर स्तक़बाल किया गया । इस दौरान कमेटी के सदर शराफत अली, नायब सदर इमरान अली, नायब सदर साजिद अली, खजाँची नौशीन अली, सेकेट्री रफीक खान, नायब सेकेट्री शादाब अहमद सहित कस्बे के गणमान्य लोग मौजूद रहे ।