हितेष सोनी की रिपोर्ट ।।
रूद्र सेना द्वारा दिनांक 1 मार्च 2022 मंगलवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जलेश्वर महादेव मंदिर राजस्थान के जिला झालावाड़ के तहसील झालरापाटन के ग्राम गिन्दौर के जलेश्वर महादेव मंदिर परिसर पर 5 वृक्ष लगाए गए जिसमें 2 पारस पीपल, 2 बिल्वपत्र, एक सफेद आंकड़ा पूरा दिन ढोल बजाकर धूमधाम से हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए वृक्ष लगाए गए| वहां मौजूद राजस्थान प्रदेश संगठन मंत्री गोसेवक लक्ष्मण सिंह सैनी ने समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के समक्ष एक बैठक रखी गई जिसमें बताया गया कि मंदिर परिसर के समाज कंटको द्वारा पीपल का वृक्ष थारूद्र सेना द्वारा जलेश्वर महादेव मंदिर परिसर पर महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर वृक्षारोपण कर भगवा पताका लहराई व रात्रि को भजन संध्या प्रोग्राम को संपन्न किया""""
जो कि हरा था| जिसमें पूरे गांव की माताएं बहने पुरुष पूजा-पाठ व दीपक लगाते थे व जल चढ़ाते थे| उस पेड़ को समाज कंटको द्वारा कोराना काल जब मनुष्यों को ऑक्सीजन की आवश्यकता थी | उस लोकडाउन मे समय का फायदा उठाकर समाज कंटको द्वारा हरे वृक्ष को कटवा दिया गया वे कुछ महीनों बाद जब पीपल का पेड़ वापस फूटन होने लगी तब फिर समाज कंटको द्वारा रात्रि में उस वृक्ष पर तेजाब डाल दिया गया गुप्त सूत्रों द्वारा जब यह जानकारी मिली तब रूद्र सेना संगठन मैदान में डट कर घोषणा करके वृक्ष लगाए गए और बताया गया कि रूद्र सेना इन वृक्षों की देखरेख का जिम्मा लिया और कहा गया कि जो भी इन वृक्षों का जिम्मा रूद्र सेना ने लिया है और कहा कि समाज कंटको द्वारा वृक्षों को नष्ट करने की कोशिश की गई तो उसके खिलाफ रुद्र सेना डट कर कानूनी कार्रवाई करेगी और कानून अगर सही कार्रवाई नहीं करती है तो संगठन की कार्रवाई अलग से होगी! वहां मौजूद झालावाड़ जिला प्रभारी मुकेश गॉड द्वारा वृक्षों के फायदे के बारे में बताया गया कि हमारे जीवन में इनका क्या महत्व है और ग्राम गिन्दौर में व्यायाम शाला खोलने की घोषणा भी की गई |उसके बाद शाम के समय मंदिर के गुंबज के ऊपर शंकर भगवान की भगवा पताका प्रदेश संगठन मंत्री गोसेवक लक्ष्मण सिंह सैनी द्वारा चढ़ाई गई! और रात्रि को भजन संध्या का प्रोग्राम रखा गया जिसमें अनेक प्रकार के भजन गीत संगीत गाए गए !और हर हर महादेव के जयकारे लगाए गए रूद्र सेना युवा शक्ति के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे रुद्र सेना संत समिति के अध्यक्ष भी मौजूद रहे रुद्र सेना लीगल सेल के जिला अध्यक्ष भी मौजूद रहे वहां मौजूद पदाधिकारी झालावाड़ जिला प्रभारी मुकेश गौड़, झालावाड़ जिला मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार सोनी, झालावाड़ जिला प्रचार मंत्री रमेश चंद्र सोनी, झालावाड़ जिला उपाध्यक्ष लोकेंद्र सिंह राजावत, झालावाड़ जिला महासचिव दुर्गेश यादव, झालरापाटन तहसील सचिव पप्पू सिंह चौधरी, झालरापाटन तहसील गोरक्षा प्रमुख बजरंग सिंह गुर्जर, झालरापाटन तहसील गोरक्षा प्रचार मंत्री विनोद जी शर्मा, झालरापाटन तहसील संयोजक मनोज बैरागी ,मुख्य अतिथि वृक्षारोपण में ओमप्रकाश घाटिया, सालरिया ग्राम अध्यक्ष राय सिंह गुर्जर रहे| कार्यकर्ता-तुषार घटिया आनंद , झालावाड़ संगठन मंत्री राहुल सिंह भाटी, झालावाड़ कार्यकर्ता दीपक खंडेलवाल, नरेश नायक आनंद सिंह राजपूत, गिद्धौर कार्यकर्ता नैतिक सोनी लोकेश बागरी सूरज मेघवाल ,लव कुश सोनी पौधारोपण के द्वितीय मुख्य अतिथि भवानी शंकर शर्मा बालचंद जी पार्षद रहे| झालरापाटन तहसील मीडिया प्रभारी प्रद्युमन सिंह सैनी झालरापाटन कार्यकर्ता अभय प्रताप सिंह सैनी ,गौतम पांचाल, दुष्यंत लोहार, छोटू शर्मा, राम सिंह, कुशाल, अभिषेक नामदेव, कैलाश नामदेव, मुकेश गौड़, मित भाटिया, सक्रिय पदाधिकारी मुकेश राठौड़ ग्राम सालरिया अध्यक्ष राय सिंह गुर्जर भी मौजूद रहे|