छीपाबड़ोद । जय हिंद क्लब छीपाबड़ोद की और से दिनांक 6 मार्च से शुरू होने वाले राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है । पुर्व सरपंच गजेंद्र जैन ने बताया कि पीछले कई दिनों से अयोजन की तैयारी चल रही है एवम इस प्रतियोगिता में कई टीमें भाग लेंगी इस में कई मुख्य अतिथियो को भुलाया गया है इस दौरान क्लब अध्यक्ष ओम प्रकाश बाठला पुर्व सरपंच गजेंद्र जैन आशीष कुमार अजमेरा (वरिष्ठ अध्यापक) गोकुल प्रसाद राठौर कृष्ण मुरारी (वकील) सुनिल शर्मा छीतर लाल चोरसिया अब्दुल वहीद एवम महेन्द्र गुर्जर समाजसेवी कृष्ण कुमार नामदेव शिव प्रसाद सालवी सुरेंद्र सालवी एवम समस्त क्लब के सदस्यगण मौजूद रहे ।
