राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छीपाबड़ोंद में वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह मनाया गया

Srj news
0
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छीपाबड़ोंद में वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह मनाया गया
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छीपाबड़ोंद में 23 मार्च 2022 बुधवार को वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह मनाया गया।, इस दौरान विद्यालय में सरस्वती मूर्ति की स्थापना की गई। समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह मीणा अध्यक्ष अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भगवत किशोर नामदेव, विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य गगचाना जगदीश नागर शामिल रहे। समारोह के प्रारम्भ में देवी सरस्वती की मूर्ति की स्थापना और हवन किया गया । जिसमे सभी शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे। समारोह में मंच का संचालन अध्यापक जगदीश चंद्र नागर ने किया ! समारोह के दौरान विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई । कक्षा 12 के विद्यार्थियों को चंदन व अक्षत लगा कर विदाई दी गई । समारोह में मुख्य अथिति द्वारा विद्यार्थियों को आगामी परीक्षाओं एवम् आने वाले जीवन के संबंध में मार्ग दर्शन प्रदान किया। व्याख्याता राकेश चंद्र शर्मा ने बताया कि आत्मविश्वास व दृढ़ संकल्प से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। विद्यालय के अन्य अध्यापको नरेश मंगल, चैतन्य स्वरूप महेश्वरी, गजेंद्र मीणा ,सूरज देवी सोनी,लोकेश नागर, फैजान अहमद, अशोक मीणा, अनूप गौतम, गणेश वर्मा ,राजेंद्र कुमावत, रामनिवास लोधा, आदि ने छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। समारोह के दौरान प्रधानाचार्य श्री विक्रम सिंह हाडा ने अपने संबोधन में बताया कि विद्यालय में 1000 से ज्यादा छात्र अध्ययनरत है विद्यालय परिवार व स्टाफ की कड़ी मेहनत व अनुशासन का परिणाम रहा है कि हर वर्ष हमारे विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा है इस दौरान प्रधानाचार्य ने अगले वर्ष तक विद्यालय में एनसीसी खुलवाए जाने की बात कही जिससे हमारे क्षेत्र के छात्रों को सेना व पुलिस में सीधी भर्ती का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि हमारा बारा जिला पिछड़ा माना जाता है क्योंकि यहां के लोग शिक्षा के प्रति लापरवाह है सभी छात्रों को कड़ी मेहनत और अपने लक्ष्य के प्रति मेहनत करने की बात कही जबकि इस विद्यालय में पढ़ लिख कर कई छात्र डॉक्टर इंजीनियर व सरकारी सेवा में अपनी सेवा दे रहे हैं यहां तक की विद्यालय का आधे से ज्यादा स्टाफ इसी विद्यालय में पड़ा है जो सबसे बड़ा उदाहरण है और वही अध्यापक अभी आपको पड़ा रहे हैं। अंत में प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र छात्राओं को प्रसाद व खाना खिलाया गया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner