पुलिस के जवान रवि खटीक ने रक्तदान कर बचाया गर्भवती महिला का जीवन
March 24, 2022
0
पुलिस के जवान रवि खटीक ने रक्तदान कर बचाया गर्भवती महिला का जीवन। मानव सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बताया की ओम प्रकाश हेड कांस्टेबल की पुत्री कुसुम जो की बूंदी जनाना वार्ड में गर्भवती हालत में भर्ती थी को एक यूनिट ब्लड की सख्त जरूरत थी। जीसकी सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना मिलने पर लाइन पुलिस बूंदी में तैनात पुलिस के जवान रवि खटीक ने ड्यूटी के दौरान टाइम निकाल कर ब्लड बैंक पहुंचकर स्वैच्छिक रक्तदान कर गर्भवती महिला का जीवन बचाया बता दे की रवि खटीक द्वारा जरूरतमंद मरीजों के लिए नियमित रक्तदान किया जा रहा है। एवं रक्तदान करने के बाद तुरंत ही अपनी ड्यूटी भी ज्वाइन कर लेते हैं। इनके जज्बे को देखते हुए मानव सेवा समिति द्वारा पुलिस के जवान रवि खटीक का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया जाएगा। एवं एवं राजेश खोईवाल ने कहा की जिला प्रशासन कोभी प्रशासनिक स्तर पर रक्त वीर पुलिस के जवान रवि को सम्मान करना चाहिए। जिससे कि अन्य जवानों को भी रक्तदान करने की प्रेरणा मिल सके। रक्तदान कर पुलिस जवान के रवि ने कहा कि अगर हमारे रक्तदान करने से किसी का जीवन बचता है। तो इससे बड़ा पुण्य का काम और कोई नहीं है इसलिए हम सभी को जरूरतमंद मरीज की सूचना मिलते ही ब्लड बैंक पहुंचकर स्वैच्छिक रक्तदान जरूर करना चाहिए। हमारे द्वारा रक्तदान करने से मरीज को जीवनदान मिलता है और रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। इस दौरान पंकज गुर्जर मुकेश वर्मा रमेश वर्मा गौरव शर्मा आदि समिति के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

