महावीर मूंडली
मांगरोल:-किसानों को हुए बेमोसम बारिश व ओला वृष्टि से नुकसान को लेकर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष ओम गोचर अंता द्वारा एसडीओ मांगरोल को शुक्रवार को सुबह 11बजे ज्ञापन दिया ओम गोचर ने बताया कि किसानों दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर मोवावजा व आर्थिक मदद सरकार द्वारा पीड़ित किसानों को दी जाय
