गोरबंद और फूलों की होली पर भजनों पर थिरके दर्शक

Srj news
0

 गोरबंद और फूलों की होली पर भजनों पर थिरके दर्शक



छबड़ा। नगर पालिका के तत्वावधान में नागेश्वर महादेव मंदिर पर आयोजित किये जारहे पांच दिवसीय महाशिवरात्रि मेले में बुधवार रात को गोरबन्द / फूल की होली का कार्यक्रम का आयोजन  कैलाशचन्द जैन नगर पालिका अध्यक्ष की अध्यक्षता में किया गया। ईओ संदीप कुमार गहलोत के अनुसार जिसमे विशिष्ठ अतिथि करणसिंह राठौर पूर्व विधायक, बुलन्द इकबाल पूर्व सरपंच ,सोदान सिंह मेहता समाज सेवी , भगवान लाल शर्मा ,  अमन कालरा समाजसेवी , निरंजन  भोला भाजपा नेता ,  किशन  कालरा कांग्रेस नेता ,  एड.बृजभूषण शर्मा ,  नाथुलालजी शर्मा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष , देवेन्द्र  मेहता ,  सुरेश अग्रवाल , ललित अग्रवाल ,  ओमप्रकाश शर्मा ,  सुरेश नागर , कृष्ण कुमार भार्गव ,  हनुमान शर्मा , एवं समस्त पत्रकार नगर पालिका वार्ड पार्षदगण , भाजपा एवं कांग्रेस जनप्रतिनिधी  एवं नगरपालिका कर्मचारी उपस्थित थे । कार्यक्रम में राधा कृष्ण आरती , भस्म आरती , बालाजी की आरती श्याम बाबा की आरती , महाकाली दुर्गा की आरती एवं महादेव की झाँकी की मनमोहक प्रस्तुती पर दर्शक झूम उठे एवं महादेव के नन्दी का स्वांग ने दर्शकों के बीच जाकर दशकों को खूब लूभाया इसके उपरान्त फूलो की होली का आयोजन किया गया एवं अन्त मे दिल्ली से पधारे हुई ज्योति शर्मा द्वारा मनमोहन भजन प्रस्तुत किये गये जिन पर उपस्थित दशकों ने जम कर नृत्य किया ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner