पागल कुत्ते ने करीब एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों को काटा
March 24, 2022
0
पागल कुत्ते ने करीब एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों का काटा,पशुओं सहीत ग्राम मे दहशत का माहौल, ग्रामीणों की मांग चिकित्सा विभाग टीकाकरण करे जल्द करवाड़ 24 मार्च गुरुवार ग्राम पंचायत करवाड़ के लक्ष्मीपूरा गांव में पागल कुत्ते ने 1 दर्जन से अधिक ग्रामीणों के साथ 1 दर्जन से अधिक पशुओं भैंस, कुत्तों, को किया संक्रमण, की चपेट में गांव में दहशत का माहौल है ग्रामीणों की मांग जो जानवर संक्रमण की चपेट में आए एवं जो व्यक्ति संक्रमण की चपेट में आए उनका टीकाकरण किया जाए। चिकित्सा विभाग की टीम और पशु चिकित्सा विभाग की टीम लक्ष्मीपुरा गांव में पहुंच कर व्यक्तियों की जांच एवं जानवरों की जांच कर टीकाकरण की कार्यवाही जल्द से जल्द करें शुरू। ग्रामीणों में संक्रमण फैलने का खतरा वही जानवरों में भी संक्रमण फैलने का खतरा लगातार बना हुआ ग्रामीणों का कहना है की जल्दी ही उपखंड अधिकारी इस मामले मे चिकित्सा विभागों को आदेश कर मौका स्थिति देखे।




