एक दिवसीय कोर वालिऐंटर प्रशिक्षण आयोजित हुआ

Srj news
0
*एक दिवसीय कोर वालिऐंटर प्रशिक्षण आयोजित हुआ*
छीपाबडौद- राजकिय उच्च प्राथमिक विद्यालय द्वितीय छीपाबड़ौद में एक दिवसीय कोर वालिऐंटर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमे सर्वप्रथम संस्था प्रधान उम्मेद सिंह मीणा द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की गयी । जिसके बाद मास्टर ट्रेनर राकेश शर्मा ने उपस्थित संभागीयों को वालिऐंटर का अर्थ, उद्देश्य, कार्य आदि के बारे में विस्तार से बताया| राकेश शर्मा ने बताया कि पिछले दो साल से देश कोरोना माहमारी की चपेट में था । जिससे बच्चों की पढ़ाई का स्तर न्यून हो गया ,जिसे वापस मुख्य धारा से जोड़ने का पुनित कार्य आप वलिऐंटर को करना है| कार्यक्रम में संभागी सतीश , घनश्याम, मनीषा ,कुलदीप, महेंद्र बागड़ी दिनेश आदि उपस्थित रहे अंत में संस्था प्रधान ने उपस्थित सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner