यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र को स्वदेश लाने पर जताया आभार

Srj news
0

 यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र को स्वदेश लाने पर जताया आभार



राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष व आदर्श नगर विधायक रफीक खान का जताया आभार


छीपाबड़ौद। वर्तमान समय में यूक्रेन में गंभीर युद्ध के हालात हैं मोहम्मद अजहर ने जानकारी देते हुए बताया कि यूक्रेन में कस्बे के एमबीबीएस के छात्र रफीक खान पुत्र मतीउर्रहमान जो कि यूक्रेन में युद्ध के दौरान फंसा हुआ था जिसे सकुशल घर वापस लाने के लिए राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष व आदर्श नगर विधायक रफीक खान द्वारा समुचित कार्यवाही करवाई गई जिस पर छात्र के परिजनों व कस्बे वासियों द्वारा अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष व आदर्श नगर विधायक रफीक खान का का आभार जताया। आभार जताते वालों में पार्षद हस्सान खान छबड़ा आदिल सालरगाजी साबिर खान मोहम्मद अजहर इरशाद हुसैन शाहरुख खान नोशीन अली वसीम खान इमरान अली इकराम अली वसीम इमरान खान अनीस खान आदि शामिल है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner