ब्लॉक सीएमएचओ ने पत्रकार को दी नसीहत

Srj news
0
ब्लॉक सीएमएचओ ने पत्रकार को दी नसीहत फिरोज़ खान बारां। बारा जिला के अटरू ब्लॉक के मोठपुर phc केंद्र पर डॉक्टर नही होने पर संवाददाता हितेश सोनी द्वारा ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ जयप्रकाश यादव से जानकारी लेना चाहा तो चिकित्सा अधिकारी यादव द्वारा जानकारी नहीं देकर चिकित्सा मंत्री प्रसादी लाल मीणा से बात करने की नसीहत दे डाली। उन्होंने अपने पद के नशे की मदहोशी में कहा कि *एक काम करो मंत्री है ना परसादी लाल मीणा उनसे बात करो।* एक खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जवाब ऐसा दिया मानो जैसे कि वे एक बहुत बडे अधिकारी हो। जबकि पूरे ब्लॉक के लोगों को चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराने की जिम्मेदारी उनके कंधों पर है। वे संवाददाता को उसके पूछे सवाल का सीधा जवाब ना दे कर निर्देश दे रहा है कि मंत्री से बात करो अब आप इनकी भाषा शैली से ही अंदाजा लगा सकते हो राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य जन योजनाओं का जनता के लिए कितना लाभ दिला रहे होंगे। ऐसे अधिकारी क्या जनता का भला कर सकता है। अब तो राजस्थान सरकार के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ही उनसे बात करके पता करे कि सर आपका क्या आदेश है। हालांकि ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी की पूर्व में भी ऐसी कई करतूतें है जिससे वे चर्चा में रहे हैं कुछ दिनों पहले *विधायक द्वारा आमजन के लिए भेजी एंबुलेंस को करीब डेढ़ माह तक स्वयं के पेट्रोल पंप पर खड़े कर लेना* भी एक बड़ा उदाहरण रहा है। संलग्न:- संवाददाता व ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी के बीच हुई वार्ता का ऑडियो

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner