आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने को लेकर उपखण्ड अधिकारी को सौपा ज्ञापन

Srj news
0

 आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने को लेकर उपखण्ड अधिकारी को सौपा ज्ञापन 




छीपाबडौद - बाराँ 

जितेन्द्र कुशवाह 


कस्बे की तीन इमलियों की गली के आम रास्ते को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग को लेकर वार्ड नंबर 1 व 20 के लोगों ने वार्ड पंच महावीर कुशवाह, वार्ड पंच हरिशंकर कुशवाह, पंचायत समिति डायरेक्टर ओमप्रकाश कुशवाहा, वार्ड पंच रोहित अदलक्खा के नेतृत्व में तीन इमली वाली गली के रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाकर चौड़ा करवाने के क्रम में उपखंड अधिकारी जनक सिंह को ज्ञापन सौंपा । वार्डवासियों ने बताया कि इस गली के आम रास्ते पर अतिक्रमण होने के कारण आवागमन, बरसात में कीचड़ से स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है । 

कस्बा छीपाबड़ौद खेल मैदान के सामने तीन इमली की गली का आम रास्ता राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज तथा वर्तमान में लगभग 12 से 15 फीट चौड़ाई में बना हुआ है जबकि उक्त रास्ता राजस्व रिकॉर्ड में लगभग 40 से 50 फुट चौड़ा दर्ज है आम रास्ते पर अतिक्रमण हो रहा है जिसे मुक्त करवाया जाना अति आवश्यक हो गया है क्योंकि उक्त रास्ता आगे चलकर 20 से 25 फीट चौड़ाई में इंटरलॉकिंग से ग्राम पंचायत द्वारा तामीर करवा दिया है परंतु उक्त रास्ते के मुख्य सड़क से आगे जाते ही लगभग 50 फुट में दोनों साइड से अतिक्रमण हो रहा है गौरतलब रहे कि उक्त रास्ते से अतिक्रमण हटाए जाने के बाद क्षेत्र वासियों को बड़ी राहत मिलेगी साथ ही कस्बे में सौंदर्यता तथा सुगम मार्ग उपलब्ध हो सकेगा अतिक्रमण हटने के बाद उक्त मार्ग से जुड़ी कालोनियों में आवागमन आसान हो जाएगा तथा बड़े वाहन आ जा सकेंगे जिसे रोजगार भी जुड़ेगा बारिश में क्षेत्र के निवासियों को कीचड़ की समस्या से निजात मिलेगी ज्ञापन के दौरान एडवोकेट आसफ खान, जितेंद्र कुशवाहा, परमानंद कुशवाहा, पुरुषोत्तम राठौड़, जगमोहन कुशवाहा, रोहित पंजाबी, गोलू प्रेम बिहारी कुशवाह, ओम प्रकाश कुशवाह पंचायत समिति सदस्य, छोटू लाल, देवी लाल, कुलदीप, रामनारायण, जितेंद्र, नरेश तिलोकचंद इंद्रमल योगेंद्र तेजकरण ओमप्रकाश हरिशंकर प्रेमचंद भगवती प्रसाद रमेश चंद्र नरेंद्र बनवारी सहित कई वार्ड वासी मौजूद रहे ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner