पीपल्दा तहसील निर्माण मजदूर यूनियन -सीटू, इटावा।

Srj news
0
27 मार्च 2022 आज इटावा (पीपल्दा) की मजदूर चोखटियों जैसे गैता रोड जलदायविभाग के पास, सब्जीमंडी रोड बैंक पास, कोटा रोड, पीपल्दा रोड अम्बेडकर सर्किल पर और अशोक नगर, खाकी नगर, महावीर नगर के तमाम निर्माण मजदूरों को आगामी 28-29 मार्च'22 को सीटू के राष्ट्र व्यापी आह्वाहन के तहत आम हड़ताल और देश के तमाम किसानों द्वारा आहूत ग्रामीण भारत बन्द को सफल बनाने के लिए , पीपल्दा तहसील की सीटू निर्माण मजदूर यूनियन इटावा के सयोजक रामचन्द्र महावर, तह. अध्यक्ष कामरेड देवीशंकर महावर , कोषाध्यक्ष कामरेड राकेशकुमार,प्रेमपेटर, द्वारकाप्रसाद, रविकुमार ने पर्चे बांटें इस दौरान अभियान में माकपा तह. सचिव मुकुटबिहारी जंगम ने हड़ताल को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों और मजदूर चौखटियों पर मजदूरों को उनकी बारह सूत्री मांगों के लिए जागरुक किया और 28-29 मार्च'2022 को मुकम्मल हड़ताल करने की अपील की। किसानों के साथ केंद्र सरकार द्वारा किये जा रहे धोखे और केंद्र सरकार द्वारा किसान समझौते को लागू नहीं करने के खिलाफ़ भी आम मजदूरों व जनता को जागरूक किया गया। इंक़लाब ज़िंदाबाद किसान मजदूर सयुक्त मौर्चा ज़िंदाबाद 28, 29 मार्च'22 को मजदूरों की आम हड़ताल और किसानों के ग्रामीण भारत बन्द को सफल बनाओं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner