जलदाय विभाग द्वारा विश्व जल दिवस मनाया

Srj news
0
जलदाय विभाग छीपाबड़ोद द्वारा तकनीकी कर्मचारियों के नेतृत्व में कनिष्ठ अभियंता ऑफिस में विश्व जल दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सभी कर्मचारियों द्वारा पानी को बचाने के लिए शपथ ली वही लक्ष्मी नारायण शर्मा ने बताया कि आज बूँद-बूँद बचाएंगे, तभी कल सुख पाएंगे। रोजमर्रा जीवन में जल बजत के लिए प्रयास करें आइए हम संपन्न संकल्प लें कि जल की हर बूंद का समझदारी से उपयोग करेंगे। जल की कीमत को पहचाने बूंद-बूंद बचाने की ठाने। गई एवं जल बचाओ की थीम पर प्रोग्राम आयोजित किया इस दौरान लक्ष्मी नारायण शर्मा फीडर, संजय कुमार सहायक, राजू लाल बागड़ी सहायक, प्रवीण कुमार सहायक, प्रदुमन सिंह हेड पंप मिस्त्री, भंवर सिंह, डूंगर सिंह, धन्नालाल, राजेश कुमार, मोहन लाल, सत्यनारायण, रोहित अदलक्खा वार्ड पंच आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner