स्व. जितेंद्र पाल मेघवाल सी एच् ए को दी श्रदांजलि।
March 25, 2022
0
स्व. जितेंद्र पाल मेघवाल सी एच् ए को दी श्रदांजलि। राजकीय चिकित्सालय छबड़ा में समस्त स्टॉफ ने जितेंद्रपाल मेघवाल को 2 मिनिट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शान्ति के लिये श्रदांजलि अर्पित की ।जिलाध्यक्ष संजय मेघवाल ने बताया कि स्व. जितेंद्रपाल मेघवाल को पाली जिले के बाली में 15 मार्च 2022 को कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई थी जिससे समस्त सी एच् ए नर्सेज में भारी आक्रोश व्याप्त है ।ब्लॉक अध्यक्ष रितेश यादव ने बताया कि स्व. जितेंद्र मेघवाल के परिवार के सदस्य को सरकारी नोकरी दी जाये आरोपियों को फांसी की सजा देकर न्याय दिया जाये साथ ही आर्थिक सहायता के रूप में इनके परिवार को 50 लाख की सहायता राशि और सुरक्षा प्रदान की जाये।समस्त चिकित्सालय परिवार ने मिलकर श्रदांजलि अर्पित की ओर मोन रखा ।स्व. जितेंद्रपाल मेघवाल अजमेर के ब्यावर में पाली के सुमेरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड स्वास्थ्य सहायक के पद पर कार्यरत थे।

