वार्षिक उत्सव:विदाई समारोह का किया गया आयोजन, विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुति
March 27, 2022
0
हरनावदा शाहजी में ज्ञान भारती बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव व विदाई समारोह आयोजित किया गया। अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। समारोह में मुख्य अतिथि वैद्य श्री कृष्ण शर्मा,थानाधिकारी विजेंद्र सिंह रहे, वहीं विशिष्ट अथिति हेमप्रकाश तिवारी,मोहनलाल शर्मा,हुकमचंद नागर पंचायत समिति सदस्य,बद्रीलाल क्षोत्रिय रहे। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का विद्यालय परिवार की ओर से माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राकेश शर्मा ने की। कार्यक्रम का संचालन गिरधर गोपाल गौतम ने किया। समारोह मे विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्य शर्मा ने सर्वप्रथम सभी को वार्षिक उत्सव की बधाई दी और आभार प्रकट किया व छात्र -छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की । वहीं कक्षा 12वी के छात्र छात्राओं को अतिथियों ने पारितोषिक वितरण किया गया ओर कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ समापन के समय अध्यापकों ओर छात्र छात्राओं की आखे नम हो उठी।

