*निशुल्क जाँच व दवाइयों व टीकाकरण का लगाया कैंप
March 22, 2022
0
निशुल्क जाँच व दवाइयों व टीकाकरण का लगाया कैंप न्यूज जयपुर मार्च 2022 *निशुल्क जाँच व दवाइयों व टीकाकरण का लगाया कैंप* हेमदास झालावाड़ राजस्थान आशीष पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल 108 सनी नगर प्रताप नगर सांगानेर जयपुर स्कूल प्लेग्राउंड के अंदर जिला स्वास्थ्य समिति के दुवारा केम्प लगाया गया। जिसमें प्रवीण कुमार ओरिया प जन स्वास्थ्य प्रबंधक मौजूद रहे आज विशाल कैंप आशीष पब्लिक स्कूल खेलमेदान में लगाया गया जिसमें कूल के बच्चों व अन्य को टीकाकरण की फस्ट ,सेकेंड व बूस्टर डोज वैक्सीनेशन लगाई गई साथ ही निशुल्क जाँच व दवाइयाँ वितरण भी की गई स्कूल निर्देशक जगदीश नारायण धवल स्कूल व व्यवस्थापक आशीष धवल ने बताया कि कैम्प में स्कूल के बचो के साथ स्थानिए लोगों ने भी बड़छड के भाग लिया केम्प में मेडिकल टीम के साथ आशीष स्कूल के कई अध्यापक मौजूद रहे।

