युगो युगो तक युवाओ को प्रेरणा देता रहेगा वीरो का बलिदान - प्रखर कौशल

Srj news
0
स्वतंत्रता संग्राम के अमरशहीदों को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखकर अन्ता के दर्शक हुए मंत्र मुग्ध *युगो युगो तक युवाओ को प्रेरणा देता रहेगा वीरो का बलिदान - प्रखर कौशल* अंता 24मार्च।विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय बरखेडा अंता में बुधवार की रात को संपन्न हुए वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह समुत्कर्ष 2022 के अवसर पर आयोजित अमर शहीदों राज गुरू सुख देव व भगत सिंह की शहादत को समर्पित भैया बहिनों की प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों तथा मंचासीन अतिथियों को भी भाव विभोर कर दिया।समारोह में भैयाओं द्वारा प्रस्तुत राजगुरु सुखदेव भगत सिंह की समय से एक दिन पूर्व शहादत की प्रस्तुति ने देशभक्ति के ज्वार से समारोह स्थल को सरोबार कर दिया। तथा दर्शक अपने चक्षुओसे छलकते आसूंओं को रोक नहीं पाये।समारोह में बहिनों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम जय जय राजस्थान की थीम पर नृत्य एवं संगीत की स्वर लहरियों तथा पन्ना धाई के उत्कृष्ट पुत्र बलिदान की अमर गाथा को सुनकर मंत्र मुग्ध होगये।समारोह में अतिथियों द्वारा विद्या भारती की विभिन्न शैक्षणिक एवं सामाजिक दायित्व बोध समर्पण जैसे भाव को जागृत करने के लिए आचार्य राधारमण नागर कुंज बिहारी मालव गार्गी पुरस्कार के लिए चयनित बहिन दीपानागर तथा एम बी बी एस में चयनित पूर्व छात्र जयेश नागर तथा विद्या मंदिर की प्रतिभाओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि प्रखर कौशल प्रधान पंचायत समिति अंता ने इस अवसर पर कहा कि भारत की आज़ादी के असंख्य गुमनाम अमर शहीदों को स्वतंत्र भारत में सम्मान नहीं मिलना चिंता का विषय है किन्तु इस कमी को दूर करने के लिए विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिरों में बालकों को वास्तविक इतिहास की जानकारी देकर दूर करने का प्रयास काबिले तारीफ है।समारोह में विशिष्ट अतिथि शशि मीणा मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी अंता ने कहा कि निःसंदेह विद्या भारती के विद्यालयों में देश भक्ति से ओतप्रोत भैया बहिनों को गढने का काम किया जा रहा है जो देश की एकता व विकास के लिए कारगर साबित हो सकता है। उन्होंने भैया बहिनों व अभिभावकों को सलाह दी कि अपनी प्रतिभा को प्रकटीकरण के मिलने वाले अवसरों कासदुपयोग करना चाहिए।उन्होंने पढ लिखकर अपना गांव माता-पिता विद्यालय तथा समाज देश का नाम रोशन कर ने के लिए सतत मेहनत करने की सलाह दी।समारोह में ग्राम पंचायत बमूलिया कलां की सरपंच अनिता सुमन ने भी विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्या लय की सराहना की। एनटीपीसी अंता के अपर महाप्रबंधक अतुल गुप्ता ने अपने अध्यक्षीय आशीर्वचन में भैया बहिनों तथा आचार्य के प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा की।समारोह के मुख्य वक्ता गजानंद नागर प्रांतीय सेवा प्रमुख ने विद्या भारती के स्थापना काल से अब तक की जानकारी उद्देश्य तथा आजादी के पहले की देशभक्ति एवं देश भक्तों के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि विद्या भारती मानवीय मूल्यों की पुनर्स्थापना के साथ साथ देश के लिए समर्पित कर्मठ ईमानदार चरित्र निर्माण व सुयोग्य नागरिकों के निर्माण में निरंतर प्रयास रत है। समारोह का संचालन विद्या भारती के जिला सचिव राजेन्द्र कुमार शर्मा ने किया। समारोह का शुभारंभ आगन्तुक अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं प्रभावी वंदना के साथ हुआ। समापन शांति मंत्र के पश्चात प्रसाद वितरण से हुआ।समारोह में विष्णु दत्त नंदवाना पूर्व जिलाध्यक्ष विद्याभारती बारां वर्तमान जिला ध्यक्ष प्रमोद कुमार राठौर मंत्री अशोक कुमार योगी धन राज मालव रूप नारायण नागर तहसील संघ चालक अंता विद्या रतन गालव भामाशाह बरखेडा यशवंत सोनी नगर कार्य वाह ओमप्रकाश सोनी मधुर बाबूलाल यादव पूर्व अध्यक्ष विद्या मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष बाबूलाल मालव कौशलेश गौचर मंत्री सहित प्रबंध समिति के सदस्य ओमप्रकाश गौतम राधेश्याम सिंगावत दिनेश शर्मा रामचंद्र नागर सहित आचार्य दीदी पूर्व आचार्य समिति सदस्य अभिभावक एवं विद्यालय परिवार के अनेक भामाशाह विशेष रूप से मौजूद रहे।ओमप्रकाश पाराशर प्रधानाचार्य ने आगंतुक सभी अतिथियों अभिभावकों भैया बहिनों तथा उपस्थित सभी महानुभावों का आभार प्रकट किया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner