विचार गोष्ठी विषय "महिला सशक्तिकरण एवं लैंगिक समानता" एवं पोस्टर प्रतियोगिता हुआ आयोजन

Srj news
0

 विचार गोष्ठी विषय "महिला सशक्तिकरण एवं लैंगिक समानता" एवं पोस्टर प्रतियोगिता हुआ आयोजन


आर के आंकोदिया



श्योपुर।शासकीय आदर्श कन्या महाविद्यालय,में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के तत्वावधान में विधिक सेवा प्राधिकरण श्योपुर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दिनांक 08 मार्च को विचार गोष्ठी विषय "महिला सशक्तिकरण एवं लैंगिक समानता" एवं पोस्टर प्रतियोगिता विषय(महिला सशक्तिकरण एक आवाज) का आयोजन किया गया। इस विचार गोष्ठी एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन विधिक सेवा प्राधिकरण श्योपुर के जिला न्यायाधीश व सचिव पवन कुमार बांदिल एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री विभूति तिवारी द्वारा किया गया महाविद्यालय की छात्राओं ने कोरोना-गाइडलाइन का पालन करते हुए सहभागिता दर्ज कराई पोस्टर प्रतियोगिता में शास. आदर्श कन्या महाविद्यालय श्योपुर से प्रथम स्थान कोमल परमार, द्वितीय स्थान प्रियंका आर्य एवं तृतीय स्थान फिजा खान ने प्राप्त किया कार्यक्रम में शास. स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्योपुर के प्राचार्य डॉ एस. डी. राठौर एवं शास. आदर्श कन्या महाविद्यालय श्योपुर के प्रभारी प्राचार्य ए. के. दोहरे, सहायक प्राध्यापक डॉ परवीन वर्मा, प्रो खेमराज आर्य, डॉ शकरी चौहानआदि सहायक प्राध्यापक गण उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन प्रो खेमराज आर्य द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम - समिति संयोजक डॉ. परवीन वर्मा द्वारा किया गया।


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner