कस्बे में गंदगी बन रही मोहल्ले वासियों के लिए दुख दाई
March 19, 2022
0
कस्बे में गंदगी बन रही मोहल्ले वासियों के लिए दुख दाई उपेंद्र सुमन कवाई कस्बे के वार्ड नंबर 12 के सूरजमल पारेता ने बताया स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच को हमने कई बार बोल दिया पर आज तक इस ओर ध्यान नहीं दिया जिससे हमारे घरों के आगे सीसी रोड पर सूअरों का जमावड़ा लगा रहा था है आज तक ग्राम पंचायत के स्थानीय सरपंच चंपालाल चंदेल के द्वारा हमारे घरों के आगे कभी झाड़ू तक नहीं निकलाया ना ही नालियों की सफाई करवाई हम हमारी जेब खर्च से ही नालियां सफाई करवाते हैं जिससे हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है मच्छरों से बीमारियों का खतरा बना रहता है वही मिली जानकारी के अनुसार कस्बे में कई जगह पड़े खाली भूखंडों में पानी व कीचड़ पनिया सूअरों का जमावड़ा लगा रहता है जिसने मोहल्ले वासियों को भारी दुर्गंध व सूअरों का दिनबर जमावड़ा लगा रहता है जिससे हमोहल्ले वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सरपंच से जानकारी लेना चाही तो सरपंच ने सही तरीके से जानकारी नहीं दी सरपंच ने कहा कि सफाई हो तो रही है उसके कहने से थोड़ी हो जाती हैं और फोन काट दिया।


