कोम्बो पेकिट मे गड़बड़ झाला का किया शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने पर्दापाश
नैनवा।शिक्षक संघटन राष्ट्रीय नैनवा ने गुरुवार को भी पेकिट मे सामग्री कम आने की शिकायत की गई थी लेकिन पहले की तरह ही शिक्षको की आईं शिकायतों पर अभी तक कोई कार्यवाही शिक्षा विभाग ने नहीं की फिर शुक्रवार को शिक्षक संघ पदाधिकारी विद्यालयों मे पोषाहार वर्तमान में बन्द होने की एवज में बाटे जा रहे कोम्बो पेकिट के गोदाम नगर रोड नैनवा पर मौके पर सुबह ही पहूचकर सप्लायर,खलासी आदि कार्मिक को गढ़बढ़ करते हुए शिक्षक संघ अध्यक्ष सुगनचंद मीणा व मीडिया प्रभारी पंकज जैन ने रंगे हाथो पकड़ लिया।
पेकीट खुले हुए थे,पेकिंग करने की मशीन भी पड़ी हुई थी।पदाधिकारियों ने बताया कि जब विद्यालयों मे
पेकिट कम होने,सामग्री कम आने व सामग्री मे मिर्च धनिया खराब आने की शिकायत की जाती है तो सप्लायर द्वारा यह कहा जाता है पैकेट आगे से ही पेक होकर आते हैं हमें तो सप्लाई का ही ठेका दिया जाता है और शिक्षा विभाग के अधिकारियो को लिखित में सूचना दी जाती है तो वो भी उच्च अधिकारियो तक सूचना पहुंचाकर इतिश्री कर देते है।पूर्व में भी वीडियो बनाकर शिकायत की गई जिसका भी समाधान नहीं हुआ लेकिन अबकी बार सीधे गोदाम पर पहुंचकर चोरी पकड़ी है।
संघटन के पदाधिकारियों ने बताया गढ़बड़ झाला ठेकेदार, सप्लायर करते है बदनामी शिक्षको की होती है।यदि सही ढंग से जांच करवाए तो करोड़ों अरबों रुपए का घोटाला पकड़ा जाएगा।
तहसीलदार अमितेश मीना को दी गई भावभीनी विदाई
नैनवा। तहसीलदार श्री अमितेश जी मीणा का पदोन्नति से स्थानांतरण होने पर उनको माला साफा पहनाकर व नैनवा की धरोहर का स्मृति चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई दी गईं।इस दौरान संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत नैनवा अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा,शिक्षक संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष सुगनचंद मीणा,मीडिया प्रभारी पंकज जैन,आशाराम मीणा,रघुवीर मीणा आदि मौजूद रहे।
