*छबड़ा : प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के पूर्व अध्यक्ष करेंगे संबोधित*
*स्वाधीनता के अमृत महोत्सव पर यह गाथा है बलिदानों की विषय पर होगा व्याख्यान*
छबडा - भारतीय स्वाधीनता के 75 वें वर्ष के अवसर पर आयोजित अमृत महोत्सव के उपलक्ष में देश भर में चल रहे कार्यक्रमों की श्रंखला के अंतर्गत विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर समिति एवं विद्या भारती विद्वत परिषद के संयुक्त तत्वावधान में प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन 12 मार्च शनिवार रात्रि आठ बजे विद्या मंदिर के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा।जिसमें नगर व संकुल के प्रबुद्ध नागरिक भाग लेंगे।विद्यालय समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार भार्गव एवं प्रधानाचार्य अमृत लाल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन के अवसर पर यह गाथा है बलिदानों की विषय पर व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें मुख्य अतिथि सुपर थर्मल पावर प्लांट मोतीपुरा के अतिरिक्त मुख्य अभियंता उमेश चंद गोयल होंगे।अध्यक्षता विद्यालय के पूर्व छात्र पंचायत समिति प्रधान हरिओम नागर करेंगे तथा इस अवसर पर मुख्य उद्बोधन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर के पूर्व अध्यक्ष भरत राम कुम्हार करेंगे कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बुधवार को विद्या भारती के कार्यकर्ताओं की योजना बैठक का आयोजन हुआ।जिसमें कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारियां सौंपी गई।यह जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रमुख भूपेन्द्र शर्मा द्वारा दी गई।
