राष्ट्रीय कवि दिनेश चौरसिया अपनी आवाज़ के माध्यम से अपने गांव,जिला और प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में नाम रोशन कर रहे हैं
राजस्थान बारां निवासी बहुचर्चित कवि दिनेश चोरसिया (खोयापाया) अपनी कलम के माध्यम से अपने गांव,जिला और प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में नाम रोशन कर रहे हैं । अभी हाल ही में उन्होंने कई जगह पर अपनी कविताओं का पाठ किया । खोया पाया एक कवि होने के साथ साथ एक समाज सेवक भी है जो की समाज कल्याण करते रहते है ।