ब्रह्मा विष्णु महेश दुर्गा गणेश के मंत्र जाप कैसे करें संत रामपाल जी महाराज बता रहे हैं शास्त्रों के साथ*
March 27, 2022
0
बारां जेल के बाद अब जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज का विशाल सत्संग समागम बारां जिले की अंता तहसील व झालावाड़ जिले के असनावर तहसील और कोटा की रामगंजमंडी व कनवास तहसील में व बून्दी की इन्द्रगढ़ तहसील में व राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई जिला लेवल पर तहसील लेवल पर एक दिवसीय विशाल सत्संग का आयोजन रखा गया था इस विशाल सत्संग में निशुल्क नाम दान की भी व्यवस्था रखी गई थी कई श्रद्धालुओं ने सत्संग सुनने के बाद संत रामपाल जी महाराज जी से निशुल्क नाम दीक्षा भी ग्रहण करी व आजीवन मर्यादा में रहकर भक्ति करने की शपथ ली सभी बुराइयों का त्याग भी किया हेमदास झालावाड़ ने बताया खास तौर पर नशा जो व्यक्ति को बर्बादी की तरफ ले जा रहा है उस नशे को हमेशा हमेशा के लिए जड़ से खत्म करने के उपलक्ष में संत रामपाल जी महाराज कई राज्यों वह जिलों में सत्संग करवा रहे हैं जिससे युवा पीढ़ी कभी नशे के नजदीक भी ना जाए संत रामपाल जी महाराज के करोड़ों अनुयाई नशा करना तो बहुत दूर की बात नशे को छूना भी महापाप समझते हैं संत रामपाल जी महाराज के अनुयाई समाज में फैल रही बुराइयों से व आन उपासना से कोसों दूर रहते हैं व केवल देवी देवताओं का ही मंत्र का जाप करते हैं जो संत रामपाल जी महाराज नाम दीक्षा में बताते हैं हेमदास ने दी जानकारी सत्संग व्यवस्था सेवादार केसरी दास नारसिंह दास रामकरण दास भवानी शंकर दास दुर्गादास बलराम दास

