श्री कृष्ण चौरसिया चौरसिया समाज के पुनः अध्यक्ष बने
March 19, 2022
0
श्री कृष्ण चौरसिया चौरसिया समाज के पुनः अध्यक्ष बने छीपाबड़ोद - छीपाबड़ोद कस्बे में होली के उपलक्ष में चौरसिया समाज की वार्षिक पंचायती बैठक श्रीराम रिसोर्ट में आयोजित की गईं। चौरसिया समाज के पूनमचंद चौरसिया ने बताया कि इस आयोजित वार्षिक पंचायती बैठक में श्री कृष्ण चौरसिया को सर्वसम्मति से पुनः चौरसिया समाज के अध्यक्ष पद पर चुना गया है। तथा सचिव के पद पर हरिमोहन चौरसिया एवं कोषा अध्यक्ष पद पर कौशल किशोर चौरसिया को सर्वसम्मति से चुना गया है। इसके अलावा बैठक में त्रिवेणी धाम समेल पर स्थित नाना देई माताजी मंदिर के गुंबद निर्माण कलश स्थापना इसी वर्ष करने संबंध में रूपरेखा भी तैयार की गई हैं। बैठक में समाज के सभी लोग उपस्थित रहे।

