# UP # RAVI NIGAM #ब्रेकिंग
*दिनांक- 05-03-2022, शनिवार*
✒️ *कीव में रूसी एयर स्ट्राइक को लेकर किया गया अलर्ट, नागरिकों को शेल्टर में जाने का कहा गया*
यूक्रेन में रूसी सैन्य कार्रवाई से हालात काफी खराब हो चुके हैं। यूक्रेन में रूस की एयर स्ट्राइक की आशंका के मद्देनजर कीव में लोगों को अलर्ट दिया गया है। इसमें कहा गया है कि वो जहां भी अपने नजदीक शेल्टर देखें वहां जाकर छिप जाएं। वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने उन खबरों का खंडन किया है जिसमें कहा जा रहा है कि वो देश छोड़कर चले गए हैं तास एजेंसी के मुताबिक उन्होंने कहा है कि वो कीव में ही हैं और अपने आफिस से ही काम कर रहे हैं। एक इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो के जरिए उन्होंने ये बात कही है। उन्होंने इसमें अपने आफिस को भी दिखाया है। इसमें वो कहते दिखाई दे रहे हैं कि वो यहीं अपने आफिस में ही हैं। एंड्रे बोरिसोविच भी यही हैं। कोई यहां से नहीं भागा है। इससे पहले रूस की ड्यूमा के स्पीकर वेचेस्लेव वोलोडिन ने कहा था कि जेलेंस्की यूक्रेन छोड़ पौलेंड चले गए हैं। इस बीच यूक्रेन में फंसे लोगों को लेकर जिनमें अधिकतर छात्र हैं, विमान दिल्ली पहुंचा है। अपने बच्चों को देख परिजनों की आंखें नम हो गईं। आपको बता दें कि भारत ने वहां फंसे अपने लोगों के लिए अब भारतीय वायु सेना का भी सहारा
✒️ *कोरोना महामारी में अभिभावकों को खो चुके बच्चों को KVS में पीएम केयर स्कीम के तहत मिलेगा दाखिला*
कोरोना महामारी में अभिभावकों को खो चुके बच्चों को केंद्रीय विद्यालयों में पीएम केयर स्कीम के तहत दाखिला दिया जाएगा। केवीएस, उन सभी छात्र-छात्राओं को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत प्रवेश देगा, जिन्होंने 1 से 12 तक किसी भी कक्षा के दौरान COVID-19 के कारण अपने माता-पिता को खो दिया है। सभी केंद्रीय विद्यालय को इसकी सूचना दे दी गयी है। बता दें कि केंद्रीय विद्यालय संगठन ने 28 फरवरी, 2022 से प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है।ताजा सूचना के मुताबिक, बच्चों को उनकी उम्र के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा। स्टूडेंट्स ध्यान दें, छात्रों का प्रवेश वीवीएन-विद्यालय विकास निधि श्रेणी के तहत और जिस जिले में केंद्रीय विद्यालय है, उसके जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति पर किया जाएगा। डीएम द्वारा अधिकतम 10 छात्रों को प्रति कक्षा दो का चयन किया जा सकता है। सरकार के निर्णय के कारण केवीएस के प्रवेश दिशा-निर्देशों में बदलाव किया गया है। इसके तहत, देश के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय शाखाओं में तेहरान, मॉस्को और काठमांडू सहित देश के सभी 1200 स्कूलों में जोड़ा गया है।
✒️ *झटका:निवेशकों के 3 दिन में डूब गए साढ़े 5 लाख करोड़ रुपये, रूस-यूक्रेन संघर्ष है बाजार पर हावी*
बाजार में गिरावट के तीन दिनों में निवेशकों की संपत्ति 5.59 लाख करोड़ रुपये से अधिक घट गई है। क्योंकि रूस-यूक्रेन के बीच लड़ाई और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर इसके गंभीर परिणाम की धारणा बाजार पर हावी है।शुक्रवार को कारोबार के दौरान तीसरे दिन भी गिरावट से बीएसई सेंसेक्स 1,214.96 अंक या 2.20 प्रतिशत गिरकर 53,887.72 पर चला गया था। बाद में यह 768.87 अंक या 1.40 फीसदी की गिरावट के साथ 54,333.81 पर बंद हुआ।तीन दिनों में बेंचमार्क इंडेक्स 1,913.47 अंक या 3.40 फीसदी टूट गया है। इक्विटी में गिरावट को देखते हुए बीएसई लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण तीन दिनों में 5,59,623.71 करोड़ रुपये गिरकर 2,46,79,421.38 करोड़ रुपये हो गया है।रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के उपाध्यक्ष (अनुसंधान) अजीत मिश्रा ने कहा कि बाजार में सप्ताह का अंत तेजी के साथ हुआ, जो कमजोर वैश्विक भावना को दर्शाता है। शुरुआती कारोबार में तेज गिरावट के बाद बेंचमार्क व्यापक रेंज में दिन के निचले स्तर के आसपास चला गया था।
✒️ *कोरोना मामलों में गिरावट के बीच डरा रहे मौत के आंकड़े, जानें कितने लोगों ने बीते 24 घंटे में गवाईं जान*
देशभर में कोरोना की तीसरी लहर अब खत्म होने की कगार पर है। हर रोज की तरह आज भी कोरोना मामलों में गिरावट देखी गई है। लेकिन मौत के आंकड़े कई दिनों से बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,921 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि कल के मुकाबले मामूली गिरावट दर्ज की गई है।इस बीच मौत के मामलों में आज फिर इजाफा देखने को मिला है। बीते 24 घंटों में 289 लोगों ने अपनी जान गंवाईं है। कल 201 लोगों की मौत दर्ज की गई थी। इसी के साथ अब देशभर में कुल मौतों का आंकड़ा 5,14,878 पर पहुंच गया है।
✒️ *श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने जारी की एडवाइजरी, हेलीकाप्टर टिकट बुकिंग में धोखेबाजों से रहें सावधान*
श्री माता वैष्णो के दर्शन के लिए हेलीकाप्टर से जाने के इच्छुक श्रद्धालु सावधान रहें। कुछ अनाधिकृत वेबसाइट पर जारी होने वाले विज्ञापनों पर हेलीकाप्टर की टिकट या प्रसाद की बिक्री को लेकर आप धोखाधड़ी के शिकार भी हो सकते हैं। इसलिए श्राइन बोर्ड की ओर से दी जाने वाली सभी आनलाइन सेवाएं केवल श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या एप से ही प्राप्त करें।माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं से आनलाइन धोखाधड़ी की मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए श्राइन बोर्ड ने एडवाइजरी जारी की है। बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार ने तीर्थयात्रियों से धोखेबाजों से सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने श्रद्धालुओं को टिकट बुकिंग में श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.मां वैष्णो देवी .ओआरजी और माता वैष्णो देवी एप का ही इस्तेमाल करने की सलाह दी है।रमेश कुमार ने बताया कि धोखेबाजों द्वारा तीर्थयात्रियों को धोखा देने के संबंध में शिकायतें पहले ही जम्मू कश्मीर पुलिस की अपराध शाखा और साइबर शाखा में दर्ज कराई जा चुकी हैं, जो मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि कटड़ा से सांझीछत और वापस जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए हेलीकाप्टर टिकटों की बिक्री केवल श्राइन बोर्ड का एकमात्र विशेषाधिकार है।
✒️ *उत्तर प्रदेश में टीकाकरण से छूटे साढ़े आठ लाख बच्चों को लगेंगे टीके, सात से शुरू होगा मिशन इंद्रधनुष अभियान*
कोरोना संक्रमण के कारण बच्चे वैक्सीन लगवाने से छूट गए हैं। ऐसे करीब साढ़े आठ लाख बच्चों को अभी तक चिन्हित किया गया है। सात मार्च से मिशन इंद्रधनुष शुरू किया जा रहा है और उसमें इन बच्चों को विशेष रूप से वैक्सीन लगाई जाएगी। छूटे हुए बच्चों के साथ-साथ नवजात शिशु से लेकर दो वर्ष की उम्र के कुल 1.10 करोड़ बच्चों को भी अभियान के तहत वैक्सीन लगाई जाएगी। राज्य टीकाकरण अधिकारी डा. अजय घई ने बताया कि आशा वर्कर व एएनएम की मदद से टीका लगवाने से छूटे हुए बच्चों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है। अब तक साढ़े आठ लाख बच्चे चिन्हित हो चुके हैं और इन्हें वैक्सीन लगाने के लिए अस्पतालों में पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नवजात शिशु से लेकर दो वर्ष की उम्र के कुल 1.10 करोड़ बच्चे हैं, जो उम्र के अनुसार अलग-अलग टीके लगाने के पात्र हैं, उन्हें भी वैक्सीन लगाई जाएगी कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के साथ-साथ नियमित टीकाकरण अभियान पर भी अब पूरा फोकस किया जाएगा। मालूम हो कि बच्चों को बीसीजी हेपेटाइटिस बी व डीपीटी इत्यादि के टीके लगाए जाते हैं। वहीं 20 मार्च से पल्स पोलियो अभियान भी शुरू होगा।
✒️ *अलीगढ़ में अचूक चक्रव्यूह की तरह हो रही मतगणना की तैयारी, 10 मार्च पर टिकी नजर*
सूबे में चुनावी शोर मतगणना में बदलने लगा है। 10 फरवरी को पहले चरण में मतदान होने के बाद से सभी की नजर 10 मार्च को होने वाली मतगणना पर थी। मतगणना में छह दिन रह गए हैैं। प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गई हैं और पार्टियां मतगणना की तैयारी में जुट गई हैं। भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस व रालोद समेत सभ दल अचूक चक्रव्यूह की तरह मतगणना की तैयारी कर रही हैैं। सभी ने एजेंट बनाने शुरू कर दिए हैं।मतगणना की तैयारी के लिए भाजपा ने कमर कस ली है। भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषिपाल सिंह ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के अनुसार हर टेबल पर प्रत्याशी के एजेंट तैनात किए जाएंगे। मतगणना से दो दिन पहले एजेंटों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। पदाधिकारियों के साथ बैठकें शुरू हो गई हैं।ईवीएम स्ट्रांग रूम के सामने पदाधिकारी बैठाने वाली बसपा मतगणना को लेकर सतर्क है। जिलाध्यक्ष रतनदीप ने बताया कि निष्पक्ष मतगणना निर्वाचन आयोग व पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम व स्कैनिक टेबल पर हमारे एजेंट मतगणना पर नजर रखेंगे। प्रत्याशियों की तरफ से आवेदन रिटर्निंग अफसरों को देने शुरू कर दिए हैं। निर्वाचन आयोग से मांग करते हैं कि पहले बैलेट पेपर के मतों की गणना की जाए, पहले ऐसा ही होता रहा है।
✒️ *उत्तर प्रदेश की इस सीट से 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं रॉबर्ट वाड्रा, बोले- ला सकता हूं बदलाव*
प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा ने लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। वाड्रा ने कहा है कि वह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वाड्रा ने कहा, "हर कोई मुझसे संसद में एंट्री के लिए मुरादाबाद या यूपी के किसी अन्य शहर को चुनने की उम्मीद कर रहा है।"वाड्रा ने कहा कि जैसा कि लोगों को मुझसे बहुत उम्मीदें हैं, मैं देखूंगा कि मैं 2024 के आम चुनाव में भाग ले सकता हूं या नहीं। मैं हर दिन लोगों की सेवा में लगा हूं। उन्होंने कहा कि उन्हें राजनीति में बदलाव लाने को लेकर भरोसा है और वह लोगों के जीवन को बेहतर बनाना चाहते हैं।वाड्रा ने कहा, "चुनाव हो या न हो... मैं देश भर के मंदिरों, मस्जिदों, चर्चों या यहां तक कि गुरुद्वारों में जाता हूं। जब मैं इतने लंबे समय तक कड़ी मेहनत कर रहा हूं, तो मुझे लगता है कि मैं राजनीति में फर्क ला पाऊंगा। जब प्रियंका घर आती हैं, तो हम राजनीति की बात करते हैं। हम चर्चा करते हैं कि गांवों में लोगों की पीड़ा को कैसे कम किया जाए।"
✒️ *अलीगढ़ : आपराधिक छवि वाले नहीं बनेंगे मतगणना*
10 मार्च को धनीपुर मंडी में होने वाली मतगणना के लिए चुनाव मैदान में खड़े प्रत्याशियों के मतगणना एजेंट की सूची जिला प्रशासन स्तर से तलब कर ली गई है। इन्हें मतगणना एजेंट बनाने से पहले इनके चरित्र का पुलिस स्तर से सत्यापन कराया जाएगा। हालांकि मतगणना के लिए किसी भी आपराधिक छवि वाले व्यक्ति को एजेंट नहीं बनाया जाएगा। मतगणना में सांसद, जनप्रतिनिधि या किसी तरह की सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति भी एजेंट नहीं बनाए जाएंगे।उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार पटेल ने बताया कि इसके लिए रिटर्निंग ऑफिसरों एवं प्रभारी अधिकारियों को मतगणना के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाएं एवं सुरक्षा प्रबंधों को समयबद्ध तरीके से पूरा कराने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि विधानसभावार मतगणना के लिए चिह्नित स्थान पर नक्शे के अनुसार फ्लैक्स, बैरिकेडिंग, साउंड, जाली एवं स्टील सीट से कवर्ड, मतगणना स्थल पर प्रेक्षकगण, जिलाधिकारी कक्ष, मीडिया सेंटर, चिकित्सा कैंप एवं निर्वाचन कार्यालय आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। ईवीएम में डाले गए मतों की गिनती के लिए प्रत्येक विधानसभा में 14-14 टेबल एवं डाक मतपत्रों की गिनती के लिए चार-चार टेबल लगाई जाएंगी। पोस्टल बैलेट की स्कैनिंग के लिए टेबल का निर्धारण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि खैर विधानसभा में डाक मतपत्रों की स्कैनिंग के लिए चार, बरौली में एक, अतरौली में दो, छर्रा, कोल व शहर में एक-एक, इगलास में चार टेबल लगायी जाएंगी।
✒️ *राहत:मेडिकल छात्रों को मिली राहत, एनएमसी ने दी देश में इंटर्नशिप पूरी करने की अनुमति*
रूस-यूक्रेन जंग के कारण संकट का सामना कर रहे मेडिकल छात्रों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। नेशनल मेडिकल कमीशन ने एक सर्कुलर जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि यूक्रेन से वापस आने वाले छात्र अब भारत में ही अपनी एक साल की इंटर्नशिप को पूरा कर सकते हैं। इसके लिए कोरोना महामारी या युद्ध के समय चीजें काबू में न रहने का हवाला दिया गया है। एनएमसी ने यह सर्कुलर अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी जारी किया है। अधिक जानकारी के लिए छात्र nmc.org.in पर जाकर इसे पढ़ सकते हैं। एनएमसी ने बताया है कि कई मेडिकल ग्रेजुएट छात्र रूस-यूक्रेन जंग के कारण अपनी इंटर्नशिप पूरी नहीं कर पाए हैं। इन छात्रों की परेशानी को देखते हुए उनके भारत में इंटर्नशिप के आवेदन को योग्य माना जाएगा। इससे उन सैकड़ों छात्रों को राहत मिलेगी जो इस संकट के कारण अपने पाठ्यक्रम को अधूरा छोड़ कर वापस भारत आ गए हैं।एनएमसी ने आगे बताया कि राज्य की परिषद इस बात का ध्यान रखेगी कि यूक्रेन से भारत आए छात्रों ने एनबीई की ओर से आयोजित एफएमजीई परीक्षा को पास किया हो। अगर छात्र सभी योग्यताओं को पूरा करते हैं तो उन्हें राज्य चिकित्सा परिषद की ओर से 12 महीने की इंटर्नशिप के लिए अंतरिम पंजीकरण दिया जाएगा। एनएमसी ने आगे बताया कि राज्य परिषदें इस बात का भी ध्यान रखेगी कि छात्रों से इंटर्नशिप पूरी करने के लिए कॉलेज की ओर से कोई भी शुल्क न लिया जाए। सर्कुलर में बताया गया है कि फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट को मिलने वाले स्टाइपेंड को भी भारत के सरकारी कॉलेज के मेडिकल छात्रों के बराबर किया जाएगा।
✒️ *अलीगढ़ पुलिस का सट्टा माफिया के घर देर रात छापा, भारी मात्रा में गांजा बरामद, चार दबोचे*
अलीगढ़ गांधीपार्क क्षेत्र के शीशियापाड़ा इलाके में पुलिस ने शुक्रवार देर रात सट्टा माफिया के घर छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की। उसके घर से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक दो-तीन बोरियों में भरा करीब साढ़े 10 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में भी लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक पिछले साल भी इसी जगह से 18 लोगों को गिरफ्तार कर 185 किलो गांजा बरामद किया गया था। वहीं सट्टा एक आरोपित के खिलाफ गैंगस्टर भी कार्रवाई भी हो चुकी है।गांधीपार्क थाना क्षेत्र के शीशियापाड़ा इलाके में गांजा के कारोबार होने की जानकारी मिली थी। एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि पिछले साल अप्रैल में शीशियापाड़ा में अंकुश के घर में सट्टा खिलाने की जानकारी मिली थी। उस वक्त टीम ने छापा मारकर 18 लोगों को गिरफ्तार किया था। साथ ही भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ था। सट्टा खेलते भी लोग मिले थे। इसमें अंकुश के खिलाफ एक माह पहले गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। वहीं पुलिस को जानकारी मिली थी कि फिर से यहां गांजा के कारोबार शुरू हो गया। इस आधार पर सीओ मोहसिन खान, इंस्पेक्टर गांधीपार्क वंशीधर पांडेय की पुलिस फोर्स के साथ देररात अंकुश के घर पर छापा मारा। सट्टा माफिया को देखते हुए महुआखेड़ा थाने का फोर्स भी साथ में था। एसपी सिटी ने बताया कि यहां से साढ़े 10 किलो गांजा बरामद हुआ है। चार लोग दबोचे गए हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है
✒️ *एमएलसी चुनाव के लिए राजनैतिक दल नहीं तोड़ रहे चुप्पी*
विधानसभा चुनाव की मतगणना होते ही अलीगढ़-हाथरस के स्थानीय निकाय विधान परिषद चुनाव का शोर शुरू हो जाएगा, लेकिन अब तक किसी भी राजनैतिक दल ने इस चुनाव पर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है। भाजपा से लेकर सपा तक ने अपने किसी दावेदार को सक्रिय नहीं किया है। ऐसे में स्पष्ट है कि विधानसभा चुनाव के परिणाम पर ही एमएलसी चुनाव की स्थिति टिकी है। प्रदेश में जिस पार्टी का विधानसभा चुनाव में पलड़ा भारी रहेगा, एमएलसी चुनाव में भी उसकी ही धाक बन सकती है।उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम सिटी राकेश पटेल ने बताया कि अलीगढ़-हाथरस समेत एमएलसी की 36 सीटों के लिए चुनाव होना है। शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। 15 मार्च से नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत होगी। 19 मार्च तक कोई भी नामांकन कर सकता है। 21 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 29 मार्च तक नाम वापसी रहेगी। नौ अप्रैल को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। 12 अप्रैल को मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि हाथरस-अलीगढ़ में इस चुनाव के लिए कुल 28 केंद्र बने हें। इसमें सांसद, विधायक, जिला पंचायत सदस्य, पार्षद, क्षेत्र पंचायत सदस्य, बीडीसी व ग्राम प्रधान मतदान करेंगे। दोनों जिलों में कुल 3533 मतदाता हैं। इनमें अलीगढ़ के 2296 एवं हाथरस के 1234 मतदाता शामिल हैं। उनहोंने बताया कि इस चुनाव के लिए अलीगढ़ में 20 व हाथरस में आठ बूथ बनाए गए हैं।
✒️ *अलीगढ़ के जवां में दरोगा को धमकी देने वाले भाजयुमो जिलाध्यक्ष पाबंद*
अलीगढ़ के जवां थाने में बैठकर दरोगा की गर्मी निकाल देने की धमकी देने वाले भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी को शांति भंग के अंदेशे में पाबंद किया गया है। थाना पुलिस की रिपोर्ट पर एसीएम द्वितीय के न्यायालय से उन्हें एक लाख रुपये का पाबंदी नोटिस जारी किया गया है। साथ में हाजिर होकर जवाब दाखिल करने के सबंध में चेतावनी जारी की गई है।ये वाकया रविवार का है, जब युवा मोर्चा के जवां मंडल अध्यक्ष के परिवार के प्रॉपर्टी विवाद में पुलिस किसी परिवार के सदस्य को पकड़कर थाने ले गई। इस दौरान युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष ने पहले दरोगा को फोन किया और फिर खुद थाने पहुंच गए। जहां उन्होंने पुलिसकर्मियों को धमकाते हुए कहा था कि मैं तो सिर्फ ये कह रहा हूं, जंगलगढ़ी से कितने लोगों को उठाया है। जब मैंने कहा मैं जिलाध्यक्ष बोल रहा हूं भाजयुमो का तो इतनी गर्मी है दरोगा में, दस तारीख को योगी सरकार नहीं आ रही क्या, बताए दे रहा हूं, दस तारीख को योगी जी की सरकार आ रही है। ये बात दिमाग में बैठा लें। जितनी गर्मी है दरोगा की सब निकाल देंगे हम। धर्मवीर लोधी के ये कहने के बाद वहां दरोगा व उनके बीच जमकर गहमागहमी हुई। बाद में किसी तरह मसला शांत हुआ। इस मामले में वीडियो सोमवार को वायरल हुआ था। हालांकि प्रॉपर्टी विवाद मामले में पुलिस ने उसी समय दोनों पक्षों को पाबंद कर दिया था। इधर, अब पुलिस स्तर से क्वार्सी के गांव बरहेती के रहने वाले भाजयुमो जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी के विषय में शांति भंग की आशंका में पाबंद करने संबंधी रिपोर्ट भेजी। जिसमें उनके स्तर से शांति भंग का अंदेशा जताया गया। इस आधार पर एसीएम द्वितीय के न्यायालय से उन्हें एक लाख रुपये से पाबंद करते हुए नोटिस जारी किया है।
✒️ *इगलास क्षेत्र में जहर खूरान ई रिक्शा चालक को नशीला पदार्थ किलाकर ई रिक्शा लूटकर हुए फरार*
कोतवाली क्षेत्र के गोंडा रोड पर टिर्री चालक को अज्ञात लोग नशीला पदार्थ खिलाकर टिर्री मोबाइल लूट कर फरार हो गए। वहां से निकल रहे राहगीरों द्वारा इगलास के लोगों को जानकारी दी गई तो मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा बेहोशी की अवस्था में टिर्री चालक को इगलास के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। बेहोश चालक का इलाज चल रहा है। और परिवारी जनों द्वारा एक लिखित तहरीर कोतवाली इगलास में दी गई है। जानकारी के अनुसार राजू पुत्र महेंद्र सिंह निवासी मोहन नगर कस्बा इगलास इगलास क्षेत्र में टिर्री चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। कि कल शाम भाड़ा लेकर गया था कि देर रात परिवारी जनों द्वारा टिर्री चालक राजू ल पर फोन किया गया तो उसका फोन स्विच ऑफ पाया गया तो सुबह इगलास के अन्य टिर्री चालकों द्वारा राजू के परिजनों को सूचना दी। राजू बेहोशी की अवस्था में गोंडा रोड गांव बलकन नगरिया के समीप पड़ा हुआ है तो मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा इगलास के निजी हॉस्पिटल में राजू को भर्ती कराया है और उसके भाई द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया भाई भाड़ा लेकर गया था कि उसका फोन स्विच ऑफ पाया गया और उसकी जेब में रखे पैसे मोबाइल और अज्ञात लोग जहरीला पदार्थ खिलाकर लूट कर फरार हो गए हैं। जिसकी शिकायत पीड़ित भाई द्वारा इंस्पेक्टर इगलास रिपुदमन की गई। रिपुदमन सिंह द्वारा बताया गया यह जहरखुरानी का मामला है टिर्री चालक को कुछ नशीला पदार्थ खिला कर टिर्री लेकर फरार हो गए हैं जांच कर टिर्री ले जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
✒️ *अलीगढ़ कोर्ट ने किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी को सुनाई सात साल की सजा*
एडीजे फास्ट ट्रैक प्रथम अनुपम सिंह की अदालत से किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी को सात साल कैद व जुर्माने की सजा सुनाई गई है। यह फैसला मिशन शक्ति अभियान के तहत सुनाया गया है। अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता एडीजीसी कुलदीप तोमर के अनुसार घटना 24 अक्तूबर 2009 की है। जब खैर थाना क्षेत्र की किशोरी सुबह जंगल शौच के लिए गई थी।आरोप है कि तभी पीछे पीछे गए गांव के मनोज उर्फ कालू ने उसके साथ खेत में दुष्कर्म किया और विरोध करने पर मारपीट कर भाग गया। मामले में परिवार ने जानकारी होने पर मुकदमा दर्ज कराया। इस मामले में सत्र परीक्षण के दौरान साक्ष्यों व गवाही के आधार पर आरोपी को दोषी करार देते हुए सात साल कैद व 10 हजार 500 रुपये जुर्माने से दंडित किया है। पचास फीसदी जुर्माना राशि पीड़ित को देने के निर्देश दिए हैं।
✒️ *काली पट्टी बांधकर उतरी टीम इंडिया, दो मिनट का रखा मौन, शेन वॉर्न को दी श्रद्धांजलि*
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न का निधन हो चुका है। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच का दूसरा दिन शुरू होने से पहले दोनों टीमों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। खेल शुरू होने से पहले दो मिनट का मौन रखा गया और भारतीय-श्रीलंका के खिलाड़ी हाथ में काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे। 52 साल के शेन वॉर्न थाइलैंड में बेहोशी की हालत में मिले थे और उन्हें नहीं बचायाय जा सका। माना जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई है। शेन वॉर्न के अलावा खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर रोडनी मार्श को भी श्रद्धांजलि दी। मार्श का निधन भी हार्ट अटैक की वजह से गुरुवार रात हुआ था। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिशन ने कहा है कि शेन वॉर्न को राजकीय अंतिम संस्कार के साथ विदा किया जाएगा। मॉरिशन ने इस महान क्रिकेट खिलाड़ी के निधन पर दुख जताया। भारत के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी शेन वॉर्न के निधन पर दुख जताया है। वहीं सचिन तेंदुलकर ने भी वॉर्न को श्रद्धांजलि दी है। वॉर्न लगातार सुर्खियों में रहने वाले खिलाड़ी थे। उनके निधन से खेल जगह को बड़ी क्षति हुई है।
✒️ *प्रदूषण पर वार: केंद्र का बड़ा फैसला- आवासीय, वाणिज्यिक निर्माण स्थलों पर 10 फीसदी वृक्षारोपण का प्रस्ताव रखा*
शहरों में प्रदूषण में कमी लाने के लिए पर्यावरण मंत्रालय ने एक बड़ा प्रस्ताव दिया है। इसके तहत आवासीय और वाणिज्यिक निर्माण स्थलों में उनके भूखंड का कम से कम 10 प्रतिशत क्षेत्रों में वृक्ष लगाने के लिए कहा गया है। मंत्रालय ने 28 फरवरी को भवन निर्माण पर्यावरण प्रबंधन विनियम, 2022 पर एक मसौदा अधिसूचना जारी कर 60 दिनों के भीतर प्रस्ताव पर जनता के सुझाव और आपत्तियां मांगी। यह नियम उन परियोजनाओं पर लागू होंगे जिनमें नई भवन परियोजनाओं का निर्माण और 5,000 वर्ग मीटर से अधिक के निर्मित क्षेत्र वाले पुराने मौजूदा भवनों का विस्तार, नवीनीकरण या मरम्मत शामिल है। मसौदा अधिसूचना में कहा गया है कि प्रत्येक 80 वर्गमीटर भूमि के लिए कम से कम एक पेड़ लगाया जाना चाहिए ताकि पेड़ के कवर के तहत कम से कम 10 फीसदी भूखंड क्षेत्र सुनिश्चित हो सके। मौजूदा पेड़ों की गणना इस उद्देश्य के लिए की जाएगी। पर्यावरण मंत्रालय के दिशानिर्देश
इसमें कहा गया है कि इमारतों, सड़कों, पक्के क्षेत्रों और बाहरी सेवाओं के लिए प्रस्तावित क्षेत्रों से ऊपरी मिट्टी को केवल 20 सेमी की अधिकतम गहराई तक ही हटाया जाना चाहिए। इसे निर्दिष्ट क्षेत्रों में उचित रूप से भंडारित किया जाना चाहिए और साइट पर प्रस्तावित वनस्पति के रोपण के दौरान पुन: लागू किया जाना चाहिए। मंत्रालय ने कहा कि परियोजना के निर्माण चरण के दौरान केंद्रीय भूजल प्राधिकरण की पूर्व स्वीकृति के बिना आर्द्रभूमि और जल निकायों और भूजल पर किसी भी निर्माण की अनुमति नहीं दी जा सकती है
✒️ *बाइक सवारों को ट्रक ने रौंदा एक की मौत एक घायल*
थाना चंडौस क्षेत्र के गांव किनुआ निवासी धर्मेंद्र कुमार (26 वर्षीय)पुत्र ओम प्रकाश गुरुवार को अपने साथी राजीव शर्मा पुत्र पूसाराम शर्मा निवासी सहरोई खैर दोनों बाइक पर सवार होकर खैर आ रहे थे तभी कस्बा खैर में पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक को रौंद दिया जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना घटित होते ही स्थानीय लोग एकत्रित हो गए। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आ रहे थे कि रास्ते में धर्मेंद्र की मौत हो गई। जिला अस्पताल इमरजेंसी पर डॉक्टर ने धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया, साथी राजीव को मेडिकल रेफर कर दिया, मौत की सूचना पाकर परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दीया।
✒️ *पैदल जा रहे युवक को ट्रक ने रौंदा मौके पर मौत*
खैर कस्बा के मोहल्ला उपाध्याय निवासी 33 वर्षीय मोहित उर्फ मोना पुत्र विनोद पूर्व पप्पू गुरुवार की शाम पैदल पैदल सब्जी मंडी चाय की दुकान पर जा रहा था जैसे ही वह सुभाष चौक पर पहुंचा ही था कि तभी टप्पल की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक ने उसे रौद दिया जिस की मौके पर मौत हो गई घटना घटित होते ही स्थानीय लोग एवं रहा गीर एकत्रित हो गई सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
✒️ *टेंपो और कार की भिड़ंत में टेंपो सवार 5 लोग घायल*
थाना टप्पल के क्षेत्र जमना पुल पर सवारी से भरे टेम्पो और स्विफ़्ट कार की भिड़ंत हो गई।हादसे में टेम्पो में बैठे 5 लोग घायल हो गए, घायलों को प्राइवेट एम्बुलेंस के द्वारा उपचार के लिए देर रात जिला अस्पताल मलखान सिंह लाया गया। जहाँ डॉक्टरों द्वारा घायलों को प्रथमिक उपचार देकर भर्ती कर लिया गया, घायलों का उपचार जारी है, वही घायल युवक रवि द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि सभी घायल एक ही परिवार से संबंध रखते हैं और एक ही गांव के निवासी हैं जोकि गांव इतवारपुर थाना टप्पल में रहते हैं ,वही सभी लोग प्राइवेट पैसों की किस्त लेने के लिए पलवल गए हुए थे वापस टेंपो द्वारा घर लौटते समय जमुना पुल पर सामने से आई तेज रफ्तार स्विफ्ट कार की उनके टैंपू से भिड़ंत हो गई जिसके चलते टैंपू में सवार 5 लोग घायल हो गए जबकि अन्य ओके मामूली चोट आई है घायलों में दो महिलाएं जिनका नाम संतोष और पिंकी है जबकि तीन युवक घायल हुए हैं जिसमें रवि सुनील रामकिशोर है,वही मौके पर मदद न पहुचने के कारण उनके द्वारा प्राइवेट एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचा गया जहां डॉक्टरों द्वारा उनको उपचार के लिए भर्ती कर लिया है।
✒️ *बन्नादेवी पुलिस ने शातिर चोर किया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी का माल व रूपये बरामद*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के तहत थाना बन्नादेवी पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सुखवीर पुत्र फूल सिंह निवासी हयातपुर बझेरा थाना लोधा अलीगढ़ को चोरी के माल व रूपये सहित रॉयल रेजेंसी होटल के सामने गली से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के कब्जे से एक जोडी सफेद धातु की पायल व 4800 रुपये बरामद हुए है। अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया
