मूंडली स्कूल परिसर में कीचड़ भरे पानी से हो रही है बच्चो को काफ़ी दिक्कत प्रशासन का नहीं है कोई ध्यान
March 23, 2022
0
*मूंडली स्कूल परिसर में कीचड़ भरे पानी से हो रही है बच्चो को काफ़ी दिक्कत प्रशासन का नहीं है कोई ध्यान* मांगरोल:- क्षेत्र के ग्राम मुंडली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में जलभराव कीचड़ होने के कारण बच्चों को स्कूल आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है स्कूल के अध्यापक भी इस कीचड़ से परेशान है सीसी निर्माण में नालियों का समुचित पानी का निकास नहीं होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है लेकिन अभी तक इस पर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है किसान मीडिया प्रभारी वा स्कूल एसडीएमसी सदस्य महावीर मूंडली ने बताया कि कई बार पंचायत को भी अवगत कराया जा चुका है और प्रशासन को भी लेकिन अभी तक स्कूल परिसर जलभराव कीचड़ से अभी तक निजात नहीं मिल पाई इसका मुख्य कारण है पानी का समुचित विकास नहीं होना ग्रामीणों की मांग की स्कूल परिसर के पानी की समुचित विकास की व्यवस्था की जाए एवं स्कूल से मुख्य सड़क सीसी रोड तक सीसी का निर्माण किया जाए ताकि बच्चों को आने जाने में परेशानी ना हो

