पूर्व विधायक राठौड़ ने नागेश्वर पहाड़ी पर हो रहे अतिक्रमण पर की चिंता ।

Srj news
0


पूर्व विधायक राठौड़ ने नागेश्वर पहाड़ी पर हो रहे अतिक्रमण पर की चिंता ।


पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ ने नागेश्वर पहाड़ी पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर के बयान दिया दिया है की इस अतिक्रमण से नागेश्वरंदिर ओर पहाड़ी के सौंदर्य में दखल किया जा रहा हे। बड़ी संख्या में अतिक्रमण होना चिंता का विषय है।

 भाजपा के शासन में नागेश्वर पहाड़ी पर भाजपा के विधायक के संरक्षण में भाजपा के लोगो और भूमाफियाओं के द्वारा बड़े स्तर पर अतिक्रमण किया गया था ।

जिसमे भाजपा के विधायक का अतिक्रमण में हस्तक्षेप रहा है।

ओर आज अतिक्रमण को लेकर के आवाज उठा रहे हे यह हास्य का विषय हे। आपको नागेश्वर पहाड़ी की चिंता होती तो आपके शासन में अतिक्रमियों के हौसले इतने बुलंद नहीं होते।

ओर पहले से ही अतिक्रमण को नहीं होने देते ।

राठौड़ ने कहा की नागेश्वर पहाड़ी के अतिक्रमण को रोकने के लिए पिछले कॉन्ग्रेस शासन में राठौड़ के नेतृत्व में पांच सदस्य की एक समिति नागेश्वर पहाड़ी पहाड़ी पर्यावरण समिति बनाई गई थी । इस समिति में उपखंड अधिकारी ,पुलिस उपाधीक्षक, सर्किल इंस्पेक्टर ,तहसीलदार जैसे सदस्य थे। जिन्होंने पूरे पांच साल तक किसी को अतिक्रमण नहीं होने दिया।

 लेकिन वापस भाजपा के शासन में बड़े स्तर पर नागेश्वर पहाड़ी पर अतिक्रमण हुआ हे । और काटीखंडी तक से लगाकर बड़ी संख्या में अतिक्रमण किया गया हे। 

जिसमें अधिकांश भाजपा के ही लोग एवं भाजपा के भू मांफिया ही हे।

अतिक्रमण होना पर्यावरण की दृष्टि से चिंता का विषय हे।

नागेश्वर पहाड़ी के चारो ओर चार दिवारी बनना चाहिए।


नागेश्वर पहाड़ी की सौंदर्य बना रहे इसके लिए सभी को आगे आना होगा।ओर पर जोर से विरोध करना होगा।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner