सपोटरा
वार्षिकोत्सव में छात्राओं ने दी रंगारंग प्रस्तुति
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय निमोदा गांव में भामाशाहों ने विकास कार्यो के लिए 1 लाख 21 हजार का विशेष सहयोग किया
ग्राम पंचायत खेड़ला के गांव निमोदा में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई।
सरपंच राकेश बैरवा, पुर्व सरपंच हंसराज हरकेश खेड़ला , रक्तदाता कल्लू प्रजापति निमोदा, प्रधानाध्यापक तेजराम मीना एवं सभी अध्यापकों ने मां शारदे के चित्रपट्ट पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
सरपंच राकेश बैरवा ने कहा कि शिक्षा एक इंसान के जीवन में बहुत अहमियत रखती है शिक्षा से ही मनुष्य के जीवन का सर्वागीण विकास होता है इसलिए जीवन में अगर कुछ बनना है तो उसके लिए शिक्षा जरूरी है
रक्तदाता कल्लू निमोदा ने कहा कि लक्ष्य तय करके ही विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई करनी चाहिए जिसका लक्ष्य निर्धारित नहीं होता उसको मंजिल नहीं मिलती है इसलिए लक्ष्य के साथ कठिन परिश्रम कर पढ़ाई की जाए तो सफलता स्वत ही मिल जाती है
कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी।
प्रतिभावान विद्यार्थियों, भामाशाहो को सम्मानित किया गया
मंच संचालन शिक्षक कन्नू लाल योगी ने किया
इस दौरान, महेश गहलोत, रक्तदाता कल्लू प्रजापति निमोदा, मांडा गुर्जर संस्थाप्रधान हंसराज मीणा, तेजराम मीणा प्रधानाध्यापक , सतीश कुमार, मुकेश महावर , रिटायर्ड आशाराम जी, मनोज बाबू जी, रामसिंह अध्यापक, फाउन्डेशन कोर्डिनेटर रुपकला जागा , आदि सदस्य मौजूद रहे
सभी ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा
भामाशाहो ने दिया ₹121000 का सहयोग
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय निमोदा में वार्षिकोत्सव के दौरान विद्यालय में सरपंच राकेश बैरवा के द्वारा विद्यालय परिवार को लैपटॉप एवं रिटायर्ड अध्यापक आशाराम जी के द्वारा प्रिंटर फोटोकॉपी मशीन दी गई
राजकीय प्राथमिक विद्यालय फतेहपुरा(मरां)मे वार्षिक उत्सव मनाया।
नैनवा | शुक्रवार को राप्रावि फतेहपुरा मे वार्षिक उत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया।इस दौरान छात्र छात्रों ने नृत्य गायन की प्रस्तुति से समारोह को जमा दिया।कार्यक्रम में मुख्य अथिति सरपंच बीनाबाई मीणा रही। विशिष्ठ अतिथि पीईईओ रामप्रसाद मीणा,शिक्षक संघ राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पंकज जैन रहे।इस दौरान प्रधानाध्यापक चंद्रप्रकाश मेहरा,कृष्णगोपाल वर्मा,राजाराम बैरवा व अभिभावक मौजूद रहे।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मानपुरा(गंभीरा) मे वार्षिक उत्सव मनाया।
नैनवा | शुक्रवार को राउप्रावि मानपुरा मे वार्षिक उत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया।इस दौरान छात्र छात्रों ने नृत्य गायन की प्रस्तुति से समारोह को जमा दिया।कार्यक्रम में मुख्य अथिति जिला परिषद सदस्य शक्तिसिंह आशावत रहे विशिष्ठ अतिथि सरपंच जगत सिंह नायक,अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिवराज कहार, पीयो संघ जिलाध्यक्ष रामप्रसाद मीणा,शिक्षक संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष सुगनचंद मीणा,मीडिया प्रभारी पंकज जैन रहे।इस दौरान प्रधानाध्यापिका फरहद जहा व अध्यापक देशराज गुर्जर,शंकर बैरवा,हेमराज नागर,रामकेश मीणा,ऋषि तिवाड़ी व अभिभावक मौजूद रहे।
सीनियर स्कूल सारथल में हर्षोल्लास से मनाया वार्षिक उत्सव
प्रतिभावान बालको, भामाशाहो का किया सम्मान
शानदार प्रस्तुतियों पर जमकर तारीफ
छीपाबड़ौद 11 मार्च
राजकीय सीनियर स्कूल सारथल में वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया!
प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि के रुप मे सरपँच लोकेन्द्र सिंह राठौड़ ने सम्बोधित किया! अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार ने की!
विशिष्ठ अतिथि के रुप में राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ जिलाध्यक्ष नन्दलाल केसरी,थानाधिकारी हरिशंकर, पूर्व प्रधानाचार्य रतनलाल मेहरा व चन्द्रप्रकाश शर्मा सपत्नी,मॉडल स्कूल प्रधनाचार्य गब्बर सिंह,बालिका प्रधनाध्यपक दुर्गालाल सुमन,नन्दवाना सहित मंचासीन रहे!
अतिथियों का तिलक,अक्षत,साफा व प्रतीक चिन्ह देकर के भव्य सम्मान किया गया!
समारोह में दसवीं,बाहरवीं बोर्ड परीक्षा में नाम करने वाले बालको,विभिन्न वार्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले बालको,भामाशाहों का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया!
इस अवसर पर बालक बालिकाओ द्वारा शानदार राजस्थानी संस्क्रति आधारित नृत्य पेश किये जिन पर अभिभावकों ने जमकर तारीफ करते हुए उत्साह वर्धन हेतु नगद राशि भी दी गई!
प्रतिवेदन व स्वागत भाषण प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार ने प्रस्तुत किया!
समारोह का सफल संचालन हेमराज सोनी ने किया!
