*एसपी आलोक कुमार के निर्देश पर गसवानी पुलिस की बड़ी कार्यवाही*
आवाज़ पत्रिका आर के आंकोदिया
*.*श्योपुर में गसवानी पुलिस को मंगलवार-बुधवार रात करीब 1.30 बजे बड़ी सफलता मिल है। पुलिस ने सरसों की तूरी से भरी लोडिंग वाहन से 150 पेटी देसी शराब की जब्त की हैं।*
*पुलिस ने जब्त शराब की कीमत 7.50 लाख रुपये और अर्टिगा व लोडिंग वाहन सहित 22.50 लाख रुपये आंकी है।*
*एसपी आलोक कुमार सिंह ने शराब का जखीरा पकड़ने वाली टीम को 5 हजार रुपये का पुरस्कार दिया है।*
*यहां बता दें, कि नवागत एसपी आलोक कुमार सिंह के निर्देश पर जिले में अवैध शराब, गांजा और स्मैक पकड़ने और वाहनों चेकिंग का अभियान चलाया जा रह है। मामले को लेकर एसपी श्री सिंह ने बताया कि बुधवार रात गसवानी थाना प्रभारी शिवराम कंषाना टीम के साथ चेकिंग लगाए हुए थे। रात करीब 1.30 बजे एक अर्टिगा कार क्रमांक एमपी 33 सी 5021 निकली। इसके पीछे लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 06 जीए 0196 लोडिंग वाहन आ रही थी। पुलिस ने लोडिंग वाहन को रोक लिया। तभी अर्टिगा कार वापस आई। इसमें 27 वर्षीय रामभजन उर्फ गट्टा पुत्र कृपालसिंह सिकरवार निवासी भर्रा थाना चिन्नोनी जिला मुरैना और 23 वर्षीय धर्मेंद्र सिंह पुत्र निहालसिंह सिकरवार निवासी जौरा उतरे। राजभजन ने पुलिस को धमकाते हुए कहा कि हम लोग लोडिंग में सरसों की तूरी लेकर जा रहे हैं। अवैध वसूली के लिए तुमने हमारे गाड़ी को रोक लिया है। पुलिस हमें नाजायज परेशान कर रही है। थाना प्रभारी कंषाना ने कहा कि हमें गाड़ी की तलाशी लेना है, लेकिन युवक तलाशी लेने से मना करने लगे। युवकों की बातों को अनसुना कर पुलिस ने तूरी की बोरी उतारनी शुरू की तो युवक घबरा गए और वहां से भागने का प्रयास किया, लेकिन पहले से अलर्ट पुलिस ने कार को रोक लिया। इधर लोडिंग वाहन से तूरी की बोरी उतारने पर उसमें शराब की 150 पेटी मिलीं। जिसकी कीमत 7लाख पचास हजार रुपये है*
*एसपी के मुताबिक जब्त शराब और वाहनों की कीमत 22.50 लाख रुपये है।एसपी सिंह के मुताबिक आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वह पहले खुद ही गाड़ी से शराब की तस्करी करते थे, लेकिन पिछले साल वीरपुर पुलिस ने कार्रवाई कर 108 पेटी शराब की पकड़ी थी। इसमें धर्मेंद्र सिंह फरार हो गया था। इसके बाद तस्कर लोडिंग गाड़ी से शराब लेकर जाते थे। शराब की पेटी के ऊपर तूरी, भूसा, झाडू सहित अन्य सामान भर लेते हैं, जिससे शराब की पेटी दिखाई नहीं देती हैं और वह आसानी से शराब मुरैना जिले तक ले जाते हैं।*
*बुधवार रात भी तस्कर लोडिंग वाहन के आगे अर्टिगा कार से रैकी करते हुए चल रहे थे। चेकिंग में पुलिस ने लोडिंग को पकड़ लिया।*
