तत्वज्ञान से अपराधी सुधरेंगे संत रामपाल जी महाराज दे रहे हैं भाईचारे का संदेश
March 25, 2022
0
तत्वज्ञान से अपराधी सुधरेंगे संत रामपाल जी महाराज दे रहे हैं भाईचारे का संदेश* बारां जिला कारागृह जेल मैं हुआ संत रामपाल जी महाराज का सत्संग ।आए दिन हो रहे अपराधों से बचने के लिए बारां जिले में जेल के अंदर सजा काट रहे कैदियों को जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज का तत्वज्ञान एलसीडी के माध्यम से दिखाया गया जिसे सुनकर समाज में फैल रही कुरीतियां बुराइयां नशा चोरी रिश्वतखोरी भ्रूण हत्या मर्डर बलात्कार जैसी घटनाओं से बचने के लिए कैदियों को यह तत्वज्ञान सभी पवित्र धर्मो के पवित्र शास्त्रों का गुडरहस्यो को बताया व सुनाया गया ताकि भविष्य में कभी कोई अपराध नहीं करें और सुखी जीवन जीये मनुष्य जन्म को सफल बनाएं मनुष्य जन्म का उद्देश्य परमात्मा की भक्ति करना बताया गया हैं वेदों में लेकिन मनुष्य इस मृत मंडल पर जन्म लेकर तत्वज्ञान को भूलकर समाज में फैली कुरीतियां व भयानक अपराध कर बैठता है लेकिन अब इस तत्वज्ञान से कैदियों में भी सुधार होगा भविष्य में फिर कभी ऐसा अपराध नहीं करेंगे सत्संग से भगवान को पहचाने अपराध करने से डरे इस लिए सभी कैदियों को जेल के अंदर सत्संग दिखाया गया सत्संग सुनकर 40 कैदियों ने नाम दीक्षा लेकर आजीवन मर्यादा में रहकर भक्ति करने की शपथ ली व कभी भविष्य में फिर कभी कोई अपराध नहीं करेंगे संत रामपाल जी महाराज ने समाज में बढ़ रहे नशे को जड़ से खत्म करने के लिए बीड़ा उठा रखा है हर अपराधी अपराध नशे में आकर ही करता है लेकिन इस ज्ञान को सुनकर अब कभी नशे के नजदीक भी नहीं जाएगा संत रामपाल जी महाराज के करोड़ों अनुयाई नशा करना तो बहुत दूर की बात हैं नशे को हाथ भी नहीं लगाते हैं ऐसे में समाज बहुत जल्दी सुधरेगा समाज में एक नई छवि बनेगी सुखी होगा हर इंसान। धरती बनेगी स्वर्ग समान।। राजेंद्र दास जिला सेवादार बारां व हेमदास झालावाड़ ने दी जानकारी की इसी तरह हर अपराधी को शास्त्र प्रमाणित ज्ञान दिखाया जाए तो समाज में हो रहे अपराध जल्दी ही खत्म हो जाएंगे सत्संग व्यवस्था में आए सेवादार राजेंद्र दास अंकित दास श्याम दास विशाल दास निलेश दास रतन दास भगवान दास हेमराज दास श्री नाथ दास सुरेंद्र दास थे

